Movie prime

6 हजार एमएएच बैटरी के साथ हुआ Red Magic 10 Air स्मार्टफोन, 16जीबी रेम

Red Magic 10 Air smartphone launched with 6000mAh battery, 16GB RAM
 

 गेमिंग के खास बनाया गया Red Magic 10 Air ग्लोबल मार्केट में लांच कर दिया गया है। इस फोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी और गेमिंग के लिए 16जीबी की रेम दी गई है। इस फोन का जबरदस्त प्रोसेसर और डिस्प्ले इसे खास बनाता है। 7 मई में यह फोन यूएस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फोन को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में ही पेश किया गया है। जल्द ही इसे सभी जगह लांच किया जाएगा। 


Red Magic 10 Air के खास फीचर्स
इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर है। इसे इन-हाउस R3 चिप के साथ-साथ नौ-लेयर ICE-X कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया है ताकि गेम खेलते समय यह गर्म नहीं हो। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 16 मेगापिक्लस का फ्रंट कैमरा और 80 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोट के साथ बाजार में उपलब्ध करवाया गया है। इस स्मार्टफोन में 6 हजार एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा गेमिंग के लिए इस फोन में Magic Key, RGB लाइट्स और 520Hz रिस्पॉन्स रेट वाले शोल्डर ट्रिगर्स हैं। इस सीरजि का यह लेटेस्ट एडिशन कंपनी द्वारा नवंबर 2024 में चीन में Red Magic 10 Pro+ और Red Magic 10 Pro+ के कुछ महीनों बाद आया है। 


वेरिएंट के हिसाब से कीमत
Red Magic 10 Air के इस फोन की कीमत 12जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ 499 डॉलर यानी 42 हजार 600 रुपये रखी गई है। यदि आप इसे 16जीबी रेम तथा 512जीबी स्टोरेज के साथ लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत 649 डॉलर यानी 55 हजार 400 रुपये चुकानी होगी। यह फोन को ऑरेंज कलर में उपलब्ध है। इसका पहला वर्जन हेलस्टोन (व्हाइट) और ट्विलाइट (ब्लैक) शेड्स में पेश किया गया है। यह फोन यूएस में 7 मई से Red Magic की अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। 29 अप्रैल से 6 मई यदि आप इसे बुक करते हैं तो 30 डॉलर की यानी 2600 रुपये का अर्ली बर्ड डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा। 


गेमिंग के लिए खास फीचर्स
इस फोन में गेमिंग के लिए RedCore R3 चिप के साथ बेहतर होने का दावा किया गया है। यह फोन 16जीबी तक LPDDR5X रेम और 512 जीबी तक UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह फोन Android 15-बेस्ड RedMagicOS 10 वर्जन पर रन करता है। इस फोन में 6.8-इंच फुल-HD+ (1,116×2,480 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध है, जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट देता है। इसके अलावा 2,000Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 1,600 निट्स तक पीक ब्राइटनेस लेवल और Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन के साथ इसे उपलब्ध करवाया गया है। इस फोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड शूटर भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर भी है।