Movie prime

Realme P3 Pro फोन खरीदने का सुनहरी मौका, 4 हजार रुपये हुआ सस्ता

Realme P3 Pro फोन खरीदने का सुनहरी मौका, 4 हजार रुपये हुआ सस्ता
 

Realme P3 Pro:यदि आप इस समय सस्ता फोन ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Realme P3 Pro स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। यह फोन इस समय 4 हजार रुपये सस्ता मिला रहा है। इस फोन की यह ऑफर आज से शुरू हो गई है। यह मौका आपको केवल दो दिन यानी 24 अप्रैल तक ही मिलेगा। भारत में इस फोन की कीमत 23 हजार 999 रुपये है। अब यह फोन आपको छूट के बाद 19 हजार 999 रुपये में मिल रहा है। 


कुछ दिन पहले ही रियलमी ने अपने Realme P3 Pro को लांच किया था। अब कंपनी ने इस फोन पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट घो​षित किया है। यह छूट केवल 24 अप्रैल तक ही मिलेगी। उसके बाद आप इस फोन को इतने कम पैसे में नहीं खरीद सकते। यह कंपनी अपने फोन पर Realme P-Carnival Sale के दौरान 4 हजार रुपये की छूट दे रही है। यह छूट 22 अप्रैल से शुरू हो गई है और 24 अप्रैल तक ही मिलेगी। इसके अलावा आप इस समय के दौरान एक्सचेंज ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। कुछ दिन पहले ही रियलमी ने इस फोन को 23 हजार 999 रुपये की कीमत में लांच किया था। अब कंपनी ने 4 हजार रुपये की छूट दी है तो इस समय यह फोन आपको 19 हजार 999 रुपये में मिल रहा है। 


फीचर्स के हिसाब से भी शानदार
रियलमी का यह फोन Nebula Glow, Galaxy Purple, और Saturn Brown कलर में आता है। इस समय फि्लपकार्ट और रियलमी की वेबसाइट पर ही यह उपलब्ध है। यदि हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.83 इंच का (2800 x 1272 पिक्सल) 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए Adreno 720 GPU दिया गया है। यह फोन 12जीबी रेम तथा 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यदि हम इसके वर्जन की बात करें तो यह फोन Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है। 


डुअल रियर कैमरा सेटअप
इस फोन के साथ कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल Sony IMX896 सेंसर के साथ आता है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन की बैटरी भी दमदार है। इस फोन के साथ 6000mAh की बैटरी आती है। यह बैटरी 80 वॉट SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।