रियलमी ने लांच किया अपना GT7 5G गेमिंग स्मार्टफोन, दुनिया का पहला सबसे मजबूत प्रोसेसर फोन
दिग्गज फोन निर्माता कंपनी चाइनीज टेक कंपनी ने अपना GT 7 फोन लांच कर दिया है। यह दुनिया का पहला फोन है, जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर मिल रहा है। फिलहाल यह केवल चीन में ही लांच किया गया, जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी लांच किया जाएगा। इस फोन को तीन कलर में प्रस्तुत किया गया है। चीन में करीब 3 हजार युआन और भारतीय रुपये में इसकी कीमत लगभग 34 हजार 400 रुपये है।
रियलमी GT 7 के खास फीचर्स
यदि हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.8 इंच बड़ी 1.5K स्क्रीन दी गई है। यह फ्लैट OLED पैनल पर बनी BOE Q10 डिस्प्ले के साथ आता है, जो 144जेडएच रिफ्रेश रेट पर काम करता है। यदि हम इसकी ब्राइटनेस की बात करें तो यह 6500 निट्स है। इस फोन के साथ 3डी अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है। इस फोन में हाइपर इमेज प्लस डुअल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्लस सोनी IMX896 मुख्य सेंसर दिया गया है, जो 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करेगा। इस फोन में वेल्फी तथा वीडियो रिकार्डिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का प्रोसेसर अब तक सभी फोन से ज्यादा मजबूत है। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्लस प्रोसेसर दिया गया है। यह मीडियाटेक का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जो 3.73GHz तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। इसमें सबसे ज्यादा लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड OS है, जो बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है।
गेमिंग के लिए शानदार
रियलमी के इस फोन को एडवांस थर्मल डिजाइन पर बनाया गया है। इसमें ग्रेफाइन फाइबरग्लास फ्यूजन टेक्नॉलोजी वाले बैक पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसका रियर पैनल आम फोन के पैनल की तुलना में 6 गुणा बेहतर और तेज तरीके से गर्मी को बाहर निकालने में सक्षम है। इसलिए यह फोन जल्द गर्म नहीं होता। इसके अलावा इसमें 7700mm वैपर कूलिंग चैंबर है, जो इसकी गेमिंग परफोर्मेँस को और अधिक तेज बनाता है। यह फोन LPDDR5x रेम और UFS 4.0 स्टोरेज तकनीक पर काम करता है। यदि हम इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 7200 एमएएच की मजबूत बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 100 वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया गया है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी है।
आईआर ब्लास्टर भी मौजूद
इस फोन में आईआर ब्लास्टर भी मौजूद है। इसके साथ इस फोन को टीवी रिमोट के रुप में भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके अलावा पानी व धूल से बचाने के लिए यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है। यह फोन 360 डिग्री NFC भी सपोर्ट करेगा। आवाज के लिए इस फोन में डुअल स्टीरियो दिए गए हैं।