RBI का इंडस्ट्री व इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर फोकस, तिमाही सर्वे से खुलेगी तस्वीर
RBI Updates: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने विनिर्माण क्षेत्र की कारोबारी धारणा का मूल्यांकन करने के लिए औद्योगिक परिदृश्य सर्वेक्षण (IOS) का नया चरण शुरू किया है। इसके साथ ही, इन्फ्रास्ट्रक्चर आउटलुक सर्वेक्षण (SIOS) का भी 46वां दौर शुरू किया गया है, जो तीन महीने के अंतराल पर होता है।
IOS के 111वें चरण में कंपनियों से मौजूदा तिमाही (Q2: 2025–26) की कारोबारी स्थितियों और अगली तिमाही (Q3: 2025–26) की उम्मीदों पर राय ली जाएगी। इसमें मांग, वित्त, रोजगार और मूल्य से जुड़े संकेतकों के आधार पर आकलन किया जाएगा।
SIOS के तहत भारत के सेवा और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कुछ चुनी गई कंपनियों से इन्हीं बिंदुओं पर जानकारी एकत्र की जाएगी। दोनों सर्वेक्षणों में Q4: 2025–26 और Q1: 2026–27 के लिए भी नजरिया शामिल किया गया है।
RBI ने बताया कि इन सर्वेक्षणों के लिए अधिकृत एजेंसी कंपनियों से संपर्क करेगी। साथ ही, अन्य इच्छुक कंपनियां आरबीआई की वेबसाइट से प्रश्नावली डाउनलोड कर भाग ले सकती हैं।सभी उत्तर गोपनीय रखे जाएंगे और सर्वे का निष्कर्ष समय-समय पर आरबीआई की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।