Movie prime

Reserve Bank: रिजर्व बैंक की एक साथ पांच बैंकों पर बड़ी कारवाई, ठोका लाखों रुपए का जुर्माना

 

Reserve Bank: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने देश के तीन बड़े बैंकों पर बड़ी कार्रवाई की है। आरबीआई ने आईसीसीआई, एक्सिस और  बैंक ऑफ़ बरोदा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लख रुपए का जुर्माना ठोका है। आरबीआई से मिली जानकारी के अनुसार बैंकों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में कमियों के चलते की गई है। रिजर्व बैंक ने ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और एक्सिस बैंक सहित पांच बड़े बैंकों पर भारी जुर्माना लगाया है। 

इन बैंकों पर रिजर्व बैंक ने ठोका भारी-भरकम जुर्माना

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने देश के विभिन्न अपने ग्राहक को जानें (KYC) और क्रेडिट-डेबिट कार्ड जारी करने और प्रक्रियाओं को लेकर और बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे को लेकर आरबीआई (RBI) द्वारा जारी किए गए कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए ICICI बैंक पर 97 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। 

इसके अलावा रिजर्व बैंक ने आईडीबीआई बैंक लिमिटेड पर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए प्राप्त कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए अल्पकालिक ऋण के लिए ब्याज सहायता योजना पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 31.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

आरबीआई द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ोदा पर भी लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने बैंकों की ओर से प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं और बैंकों में ग्राहक सेवा पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा पर 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

इसके अलावा बैंक ऑफ महाराष्ट्र पर केवाईसी पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 31.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

एक्सिस बैंक पर भी आरबीआई द्वारा लाखों रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एक्सिस बैंक पर भी कार्यालय खातों के अनधिकृत संचालन पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 29.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।