Movie prime

Reserve Bank: देश के सबसे बड़े बैंक पर RBI ने लगाया करोड़ों रुपए जुर्माना, निर्देशों का पालन नही करने पर बैंक के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई 

 

RBI Action: आरबीआई के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर आरबीआई ने एसबीआई पर करोड़ों रुपए का जुर्माना लगाया है। क्योंकि एसबीआई ने "लोन और अग्रिमों पर "वैधानिक और अन्य प्रतिबंधों", ग्राहक संरक्षण  -अनधिकृत और इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में ग्राहकों की सुविधाओं को सीमित करना और बैंकों द्वारा चालू खाता खोलने में अनुशासन जैसे नियमों का पालन नहीं किया गया। 
जानकारी के अनुसार आरबीआई  द्वारा एसबीआई पर एक करोड़ से अधिक जुर्माना लगाया गया है।

SBI की कार्यशाली से नाराज है RBI

भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई और और प्राइवेट सेक्टर के जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर रेगुलेटरी दिशा निर्देशों के उल्लंघन के चलते जुर्माना लगाया है। यह कार्यवाही बैंकों द्वारा नियामक अनुपालन में कमियों को लेकर की गई है। 

आरबीआई ने एसबीआई पर 1.72 करोड़ का जुर्माना लगाया है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक आफ इंडिया देश के सभी छोटे और बड़े बैंकों को लोगों को सुविधाएं देने हेतु नियमों का पालन करने का समय-समय पर आदेश जारी करता है। आरबीआई के नियमों का बैंकों को पालन करना अनिवार्य होता है।

SBI पर जुर्माना लगाने की वजह

आरबीआई के अनुसार एसबीआई ने लोन और अग्रिमों पर वैधानिक प्रबंध और ग्राहक से संरक्षण के अतरण इलेक्ट्रिक बैंकिंग लेनदेन के डाटा को सीमित करना और चालूखाता
को खोलने में अनुशासन जैसे नियमों का पालन न करने को लेकर यह कार्यवाही की है।

इसको लेकर आरबीआई ने एसबीआई से नोटिस भी मांगा था। एसबीआई के द्वारा दिए गए नोटीस से संतुष्ट नहीं होने के कारण आरबीआई ने एसबीआई को 1.72 करोड रुपए का जुर्माना लगाया।

आरबीआई ने यह कदम उठाते हुए कहा है कि बैंकों के ऊपर की जाने वाली यह कार्यवाही ग्राहकों के हित को सुरक्षित रखेगी और बैंकों को जिम्मेदार बनाने में मदद करेगी। साथ ही इस कार्यवाही से यह संदेश दिया जाता है कि बैंक चाहे छोटा हो या बड़ा, सभी के लिए नियमित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। किसी भी लापरवाही या नियमों का उल्लंघन करने पर केंद्रीय बैंक सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर भी लगाया जुर्माना

आरबीआई ने एक अन्य बयान में बताया है कि Jain small finance बैंक पर एक करोड रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
इस बैक पर जुर्माना बैंकिंग विनियम अधिनियम 1949 के नियमों का उल्लंघन करने पर लगाया गयाहै।