आरबीआई का आया नया नियम, यह काम नहीं किया तो बैंक खाता हो जाएगा बंद
RBI issued new rule : ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें साइबर ठगी करने वालों ने बैंकों में निष्क्रिय पड़े बैंक खातों का इस्तेमाल किया है और इनमें फ्रॉड के शिकार ग्राहकों के खातों से राशि ट्रांसफर की। इसे देखते हुए आरबीआइ ने बैंकों में निष्क्रिय खातों और उनमें जमा राशि के इस्तेमाल को लेकर नए नियम बनाने का फैसला किया है।
इन नए नियमों को मसौदा जारी किया गया है। लोगों के सुझाव हासिल होने के बाद अगले छह महीनों के दौरान नए नियम लागू होने की संभावना है जो निष्क्रिय बैंक खातों की निगरानी को लेकर बैंकों की मुस्तैदी और बढ़ा देगी।
नए नियमों के तहत, बैंक इन निष्क्रिय खातों की निगरानी को लेकर कोई ढिलाई नहीं दिखा सकते। अब उन्हें इन खातों की लगातार निगरानी करनी होगी और हर वर्ष इनकी समीक्षा करनी होगी। दो वर्षों तक बैंक ग्राहकों की तरफ से कोई लेन-देन नहीं होने पर ही बैंक खाते को निष्क्रिय घोषित किया जाएगा।
अलग से नजर रखना जरूरी
आरबीआइ ने कहा है कि निष्क्रिय बैंक खातों पर अलग से नजर रखना जरूरी है। अगर निष्क्रिय बैंक खाते को फिर से सक्रिय किया गया है तो बैंकों को चुपचाप कम से कम छह महीने इन खातों के लेन-देन पर नजर रखनी होगी। इन खाते में जमा राशि का अलग से आडिटिंग की बात भी कही गई है। नवंबर, 2024 के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत निष्क्रिय खातों की संख्या 11.30 करोड़ है।