Movie prime

RBI ने 10 और 500 रुपए के नोटों को लेकर लिया फैसला, होंगे बदलाव, जाने पूरी डिटेल

RBI has decided about 10 and 500 rupee notes, will change, know full details
 

rbi news: बहुत से लोगों को शादी व अन्य समारोह के लिए इस समय दस-दस के नए नोट नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में दस के नए नोट पर ब्लैक बढ़ गया है। बहुत से कार्यक्रमों जैसे शादी आदि के लिए दस-दस के नए नोटों की जरूरत होती है। अब आरबीआई ने फैसला किया है कि वह दस-दस व 500-500 के नए नोट जारी करेगा। यह नए नोट महात्मा गांधी सीरीज के तहत ही जारी किए जाएंगे। बस इसमें सीरीज नई होगी। इन नोटों पर आरबीआई के वर्तमान गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। यह नोट केवल अपडेट किए जाएंगे। 


नोटों का डिजाइन वर्तमान जैसा ही
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य महाप्रबंधक नीत पंचोली ने बताया कि आरबीआई ने नए दस व 500 रुपये के नोट जारी करने का फैसला किया है। यह नए नोट वर्तमान डिजाइन जैसे ही होंगे। इसमें वर्तमान महात्मा गांधी सीरीज के नोटों जैसा ही होगा। कुछ समय पहले आरबीआई ने दस रुपये के नए नोट जारी किए थे। यह नोट जो अब जारी किए जाएंगे, वह नई सीरीज जैसा ही होगा। 


पुराने नोट भी चलते रहेंगे
मुख्य महाप्रबंधक नीत पंचोली ने बताया कि ऐसा नहीं है कि पुराने नोट नहीं चलेंगे। पुराने नोट भी चलते रहेंगे, लेकिन नए नोट भी जारी करना जरूरी हो गया है। पुराने नोट भी चलन में रहेंगे। इसके​ लिए नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है। आरबीआई की तरफ से कहा गया है कि नए व पुराने नोट चलन में रहेंगे। यह नए नोट कुछ कारणों से जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल नए नोटों की कमी हो गई है, इसलिए नए नोट जारी किए जाएंगे।


लोगों को होगा लाभ
नए नोट जारी होने से लोगों को नए नोट मिल सकेंगे। बहुत से लोगों को इस समय नए नोट की जरूरत होती है, लेकिन वह उनको मिल नहीं पाते। बैंकों में जब नए नोट आते हैं तो वह तुरंत खत्म हो जाते हैं। लोग कई बार नए नोट लेने के लिए बैंकों के चक्कर काटते देखा गया है, लेकिन उनको नए नोट नहीं मिल पाते। 500 रुपये के नोट तो नए मिल भी जाते हैं, लेकिन दस रुपये का नया नोट मिलना इस समय मु​श्किल हो रहा है।