राम रहीम ने लांच की एमएसजी ई-कॉमर्स ऐप , इस ऐप में घरेलू सामान बेचा जाएगा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 40 दिन की पैरोल के दौरान 19 अगस्त को ऑनलाइन सत्संग में एमएसजी ई-कॉमर्स ऐप और वेबसाइट लॉन्च की। प्लेटफॉर्म के जरिए डेरा अपने उत्पादों को भारत और विश्वभर में बेचेगा। इसमें ग्रॉसरी, ऑर्गेनिक सरसों का तेल, घी, कॉस्मेटिक्स, हेल्थकेयर और घरेलू सामान शामिल हैं, जिन पर राम रहीम (Ram Rahim photo)की तस्वीर होगी। कंपनी का दावा है कि उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाले और अऑर्गनिक हैं। वेबसाइट (हिंदी, अंग्रेजी, अरबी, बंगाली, हिब्रू, जापानी) वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करेगी।
25 अगस्त 2017 से जेल में
गुरमीत राम रहीम(Gurmeet Ram Rahim) 25 अगस्त 2017 से जेल में है। उसे दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। इसके अलावा, उसे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति (patrakaar Ramchandra Chhatrapati)और डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामलों में भी सजा मिली थी। हालांकि, रणजीत सिंह हत्याकांड में बाद में हाईकोर्ट ने उसे बरी कर दिया। वर्तमान में राम रहीम हरियाणा(Ram Rahim Haryana) की रोहतक स्थित सुनारिया जेल(Rohtak sunariya jail) में बंद है। इस दौरान वह लगातार पैरोल पर बाहर आता रहा है, जिससे उसके अनुयायी उससे जुड़ पाते हैं। हाल ही में शुरू हुआ यह ई-कॉमर्स वेंचर(E-Commerce venture), डेरा के लिए एक बड़ा कारोबारी कदम साबित हो सकता है।
MSG स्टोर की वेबसाइट ( MSG store website )को विभिन्न भाषाओं में बनाया गया है, ताकि यह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों तक पहुंच सके। वेबसाइट में अंग्रेजी, अरबी, बंगाली, हिब्रू, हिंदी और जापानी भाषाएं शामिल हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि डेरा सच्चा सौदा का लक्ष्य केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि वह अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहुंचाना चाहता है। कंपनी की वेबसाइट पर खास तौर पर यह बताया गया है कि MSG उत्पाद डेरा सच्चा सौदा के ही हैं।