Movie prime

रक्षाबंधन पर सफर होगा महंगा, फ्लाइट के किराए में हुई तीन गुना बढ़ोतरी, देखें नया किराया लिस्ट 

 

Flight ticket price: रक्षाबंधन के अवसर पर फ्लाइट से सफर करना बेहद महंगा साबित होगा। रक्षाबंधन के आसपास के डेट पर फ्लाइट के किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ग्वालियर से दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट का टिकट काफी महंगा हो गया है। तुलना में तीन गुना महंगे टिकट बुक हो रही है।

 15 16 और 17 अगस्त के दिन फ्लाइट के किराए में हुई बढ़ोतरी 

 15 अगस्त की छुट्टी रहेगी वहीं 16 अगस्त को जन्माष्टमी है और 17 अगस्त को रविवार है इसलिए तीनों दिन फ्लाइट के किराए में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 9 अगस्त 10 अगस्त और 11 अगस्त को भी फ्लाइट के किराए में बढ़ोतरी हो गई है। फ्लाइट के रेट में बढ़ोतरी होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको रक्षाबंधन के अवसर पर सफर करना है तो तीन गुना किराया देना होगा। टिकट के रेट में बढ़ोतरी हो गई है।

 सप्ताह में एक दिन चलने वाली अहमदाबाद की फ्लाइट पिछले महीने से बंद है ऐसे में अहमदाबाद के लिए लोगों को ट्रेन का सहारा लेना पड़ रहा है लेकिन ट्रेन में भी सीट नहीं मिल रही है।

 रक्षाबंधन पर ट्रेनों में भी बुरा हाल है। मुंबई बेंगलुरु सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर - पहले - अब

नई दिल्ली - 3071 रुपए - 10303 रुपए

मुंबई - 4354 रुपए - 9179 रुपए

बेंगलुरू- 5271 रुपए - 9226 रुपए

24 हजार से ज्यादा मिलते हैं यात्री

ग्वालियर से हर महीने दूसरे शहरों के आने जाने वाले यात्रियों की संख्या 24 हजार के पार है। इसमें मुंबई और दिल्ली के यात्री सबसे ज्यादा होते है। लेकिन पिछले महीने जून में मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर बेंगलुरु के यात्री थे।