खुशखबरी! देवघर जाने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे चलाएगा 17 जोड़ी सावन स्पेशल ट्रेन, देखें रूट
Jul 5, 2025, 19:13 IST
Sawan Special Train: सावन के महीने में बड़े पैमाने पर भक्त देवघर जाते हैं। इंडियन रेलवे के द्वारा देवघर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए 17 जोड़ी सावन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इन ट्रेनों के चलने से बिहार के श्रद्धालुओं को देवघर जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।
इन ट्रेनों का स्टॉपेज सभी स्टेशनों पर मात्र 5 मिनट होगा। रेल यात्रियों के सफर में परेशानी ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यह सभी ट्रेन है विभिन्न स्टेशनों पर रखेगी ताकि श्रद्धालु आसानी से यात्रा कर पाए। रेलवे के द्वारा हर साल सावन स्पेशल ट्रेन चलाया जाता है ताकि कावड़ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो और आसानी से वह देवघर जा सके।
यहां देखिए सावन स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
1. जयनगर–आसनसोल स्पेशल (05597/05598)
रूट: समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह
11 जुलाई से 8 अगस्त तक सप्ताह में 3 दिन चलेगी
जयनगर से रात 10 बजे, अगले दिन आसनसोल आगमन: 11:30 बजे
2. रक्सौल–देवघर स्पेशल (05545/05546)
रूट: सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, भागलपुर
13 जुलाई से 8 अगस्त तक हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार
3. दानापुर–साहिबगंज इंटरसिटी स्पेशल (03236/03535)
हर रविवार को चलने वाली यह ट्रेन सुलतानगंज और भागलपुर होकर चलेगी।
4. आसनसोल–पटना स्पेशल (03511/03512)
सप्ताह में 5 दिन जसीडीह होकर चलेगी
5. बढ़नी–देवघर स्पेशल (05028/05027)
प्रतिदिन सेवा 9 जुलाई से 11 अगस्त तक
बढ़नी से शाम 5:30 बजे → देवघर पहुंचने का समय: दोपहर 1 बजे
6. गोंदिया–मधुपुर स्पेशल (08855/08856)
8 फेरों में चलेगी – 11 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सोमवार व शुक्रवार को
7. जमालपुर–सुलतानगंज डेली स्पेशल (03480/03479)
हर दिन सुबह 9:05 बजे से चलने वाली यह ट्रेन मेला यात्रियों के लिए उपयोगी रहेगी।
MEMU ट्रेन जसीडीह, बैद्यनाथघाम, दुमका व गोड्डा के लिए
03501/02, 03503/04, 03505/06 – जसीडीह से बैद्यनाथघाम के लिए प्रतिदिन
03146/45 और 03148/47 – जसीडीह से दुमका और वापसी
03150/49 – जसीडीह–गोड्डा रूट
विशेष ठहराव: जसीडीह और सुलतानगंज स्टेशन मेला के दौरान जसीडीह स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनों को 5 मिनट का ठहराव दिया गया है।
गया–कामाख्या एक्सप्रेस (15619/20)
यशवंत एक्सप्रेस को चलाया जाएगा ताकि सफर में कोई परेशानी ना हो।