Movie prime

पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक अपना खाता सुचारू रूप से चलाने के लिए 8 अगस्त तक करवा ले यह काम, नहीं तो अकाउंट कर दिया जाएगा फ्रिज

 

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों से खातों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 8 अगस्त तक केवाईसी अपडेट करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर खाते पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। पीएनबी ने बुधवार को कहा, यह केवल उन ग्राहकों के लिए लागू है, जिनके खातों का केवाईसी अपडेट 30 जून, 2025 तक होना है।

पंजाब नेशनल बैंक में सीधे तौर पर कहा है कि अगर  8 अगस्त तक KYC अपडेट नहीं किया गया, तो खाते पर पाबंदी यानी फ्रीज किया जा सकता है। KYC अपडेट के लिए ग्राहकों को पहचान पत्र, पते का प्रमाण, हालिया फोटो, पैन या फॉर्म 60, इनकम प्रूफ और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां बैंक में जमा करानी होंगी। यह प्रक्रिया आप पीएनबी वन ऐप(PNB one app), इंटरनेट बैंकिंग(internet banking) या फिर रजिस्टर ईमेल(email), डाक(office) या नजदीकी शाखा के ज़रिए पूरी कर सकते हैं। समय पर अपडेट कराएं ताकि आपका खाता चलता रहे।

आपका पीएनबी अकाउंट केवाईसी है या नहीं ऐसे करें चेक

पीएनबी ऑनलाइन बैंकिंग लॉगिन करें, उसके बाद पर्सनल सेटिंग्स में जाकर केवाईसी स्टेटस चेक करें अगर आपके अकाउंट को अपडेट की जरूरत है तो स्क्रीन पर मैसेज दिखेगा।

उसके बाद पीएनबी वन एप में केवाईसी करें, पीएनबी वन एप में लॉगिन करें।
 केवाईसी स्टेटस चेक करें अगर अपडेट की जरूरत हो तो दिए गए निर्देशों का पालन करके केवाईसी अपडेट कर सकते हैं।