Movie prime

पंजाब एंड सिंध बैंक : पंजाब एंड सिंध बैंक ने निकाली 444 दिन की एफडी स्कीम, जाने 2 लाख पर कितना मिलेगा रिटर्न

 

Punjab and Sind Bank : भारत के बड़े बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक ने इसी साल एफडी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है। आरबीआई ( RBI )द्वारा जारी किए गए रेपो रेट के बाद अब लगातार सभी बैंक ब्याज दर में बदलाव कर रहे हैं । बैंक की ऑफिशल वेबसाइट (Punjab and Sind Bank official website) के अनुसार पंजाब एंड सिंध बैंक 7 से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर(fix deposit offer) करता है। बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर 7.50 पीसदी है ।
वहीं कई एफडी(Bank fix deposit scheme) पर यह बैंक चार फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर करता है।

पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank fixed deposit) ने अपनी 444 दिन की एफडी योजना में 7.05% की ब्याज दर की पेशकश की है। यह स्कीम इस समय कई अन्य बैंकों से ज्यादा ब्याज दे रही है। अगर कोई ग्राहक ₹200000 जमा करता है तो उसे 244964 रुपए तक की मेच्योरिटी वैल्यू (maturity value)मिलती है। यह स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो एक से डेढ़ साल के अंदर अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं।

निवेश से पहले ध्यान रखने योग्य बातें 

ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती है इसलिए निवेश से पहले बैंक की वेबसाइट(bank website) या ब्रांच में जाकर पक्की जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। 

वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दिया जाता है इसलिए अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग दरे चेक करें।


Text saving fixed deposit 

टैक्स बचाने के लिए 5 साल की टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट एक विकल्प बन सकती है।