Movie prime

PUBG Battlegrounds अब पुराने कंसोल्स पर नहीं चलेगा, 13 नवंबर से बंद होगा सपोर्ट

 

PUBG Mobile Game Updates: PUBG खेलने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बैटलग्राउंड्स ने साफ कर दिया है कि यह गेम अब PlayStation 4 और Xbox One पर नहीं मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इस साल नवंबर से गेम केवल नए कंसोल्स PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर ही सपोर्ट करेगा।

कब होगा बदलाव?

PUBG: Battlegrounds का सफर PS4 और Xbox One पर 13 नवंबर 2025 से खत्म हो जाएगा। यह वर्ज़न करीब सात साल पहले लॉन्च हुआ था, जब इसे PlayerUnknown’s Battlegrounds के नाम से जाना जाता था। वहीं, PS5 और Xbox Series X/S के लिए अपडेटेड वर्ज़न नवंबर 2020 में जारी हुआ था।

क्यों लिया गया यह कदम?

डेवलपर्स ने बताया कि पुराने कंसोल्स से नए कंसोल्स पर ट्रांज़िशन करना ज़रूरी हो गया है। इसका मकसद खिलाड़ियों को ज्यादा स्थिर और स्मूथ अनुभव देना है। पुराने डिवाइस पर गेम के क्रैश और परफॉर्मेंस की समस्याओं को खत्म करना भी इसकी वजह है। आने वाले अपडेट्स और नए फीचर्स का पूरा फायदा सिर्फ नेक्स्ट-जनरेशन प्लेटफॉर्म्स पर ही मिल पाएगा।

नए कंसोल्स पर क्या नया मिलेगा?

जो खिलाड़ी PUBG को PS5 और Xbox Series X/S पर खेलेंगे, उन्हें बेहतर ग्राफिक्स, स्मूद विज़ुअल्स और ज्यादा स्टेबल फ्रेमरेट्स मिलेंगे। Xbox Series S यूज़र्स को Resolution Mode और Performance Mode का विकल्प भी मिलेगा। डेवलपर्स का लक्ष्य सभी प्लेटफॉर्म्स पर 60 FPS का गेमिंग अनुभव देने का है।

खिलाड़ियों के लिए क्या कहा डेवलपर्स ने?

स्टूडियो ने माना कि यह फैसला आसान नहीं था। इतने सालों से PS4 और Xbox One पर खेलने वाले खिलाड़ियों को अलविदा कहना मुश्किल है। लेकिन PUBG के भविष्य और लंबे समय तक टिके रहने के लिए यह बदलाव करना जरूरी हो गया है।

रिफंड पॉलिसी

कंपनी ने बताया कि जो यूज़र पुराने कंसोल्स पर PUBG खेल रहे थे और नए कंसोल्स पर नहीं जा सकते, उन्हें रिफंड दिया जाएगा।Battlegrounds Plus और PUBG: Battlegrounds का रिफंड संबंधित प्लेटफॉर्म यानी Sony और Microsoft की पॉलिसी के अनुसार मिलेगा। चूंकि 2022 से PUBG फ्री-टू-प्ले हो चुका है, इसलिए अब कंपनी का पूरा फोकस नेक्स्ट-जनरेशन कंसोल्स पर रहेगा।