Movie prime

Prime day offer : प्राइम डे ऑफर के दिन इन स्मार्टफोन पर मिलेगा 20000 रुपए तक का डिस्काउंट, जाने ऑफर की पूरी डिटेल

 

वनप्लस स्मार्टफोन का अपना एक खास यूजर बेस है । क्योंकि वनप्लस टेक कंपनी ने हमेंसा  यूजर स्टिक टेक्नोलॉजी, स्मूथ एक्सपीरियंस परफॉर्मेंस पर ध्यान दिया है। वनप्लस के स्मार्टफोन अधिक बिकने का यही कारण है की यूजर हमेशा इसके न्यू लॉन्च का इंतजार करते रहते हैं, जिसमें वनप्लस यूजर को उनकी चाहत के अनुसार सभी चीजें मिलती है।

इसी साल भारत में वनप्लस 13 सीरीज लॉन्च हुआ है , जिसने अपने फ्लैगशिप कंपैक्ट बॉडी, बड़ी बैटरी और अच्छी परफॉर्मेंस के कारण यूजर के बीच जगह बनाई है।

Oneplus 13 सीरीज में तीन फोन दिए गए हैं oneplus 13 ,oneplus 13 s , one plus 13 r तो आईए जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन के अमेजॉन प्राइम डे सेल ऑफर के बारे में।

Oneplus 13 offer : Amazon Prime Day Sale में इस फोन पर बेस्ट डील मिल रही है। इस फोन की कीमत Rs 69,999 है। लेकिन Rs 5000 की प्राइस डिस्काउंट और Rs 5000 की इंस्टेड बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत Rs 59,999 हो गई है। लॉन्च के बाद से OnePlus 13 पर यह बेस्ट डील है।


Oneplus 13 s offer : Amazon Prime Day Sale में आप इस फोन को कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत Rs 54,999 है। लेकिन Rs 5000 की इंस्टेड बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत Rs 49,999 हो गई है। इस तरह यह Snapdragon 8 Elite के साथ मार्केट में सबसे किफायती फोन है।

Oneplus 13 r offer :  इस फोन की कीमत Rs 42,999 है। लेकिन Rs 3000 की इंस्टेड बैंक डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत Rs 39,999 हो गई है। यह कीमत 12GB बेस वेरिएंट के लिए है। इसके साथ आपको OnePlus Buds 3 भी मिलेगा, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा कोस्ट के, जिसकी कीमत Rs 4,999 है।