सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। धनतेरस से पहले खुदरा और आभूषण विक्रेताओं की भारी त्योहारी खरीदारी के दम पर मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतें पहली बार 1.30 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई। 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 2,850 रुपये महंगा होकर 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बंद हुआ।
चांदी भी 6,000 रुपये की भारी तेजी के साथ 1.85 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। चांदी की कीमतें लगातार पांच कारोबारी सत्रों से बढ़ रही हैं। सोमवार को सोना 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 7,500 रुपये बढ़कर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बंद हुई थी।
सराफा कारोबारियों ने कहा, त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम से पहले आभूषण विक्रेताओं एवं खुदरा विक्रेताओं की निरंतर मांग से सोने-चांदी की कीमतों में तेज वृद्धि दिखाई दे रही है। इसके अलावा, डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरकर सार्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचने से भी सराफा कीमतों को समर्थन मिला।
वैश्विक बाजार में भी उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आने के बावजूद ऊंची बनी रहीं। दिन में 4,179.71 डॉलर प्रति औंस के सार्वकालिक उच्च स्तर को छूने के बाद यह 0.72 फीसदी बढ़कर 4.140.34 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
हाजिर चांदी भी 53.54 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंचने के बाद नीचे आई और 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 51.36 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।
रुपया अब तक के निचले स्तर पर, 12 पैसे टूटा
डॉलर के मुकाबले
रुपया मंगलवार को 12 पैसे टूटकर 88.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट, अमेरिकी डॉलर में रातोंरात आई तेजी और वैश्विक स्तर पर जोखिम से बचने की धारणा के बीच विदेशी पूंजी निकासी से भी स्थानीय मुद्रा में गिरावट आई।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.73 पर खुला।