potato onion and garlic prices :आलू प्याज लहसुन भाव में स्थिरता, इस सप्ताह तेजी के आसार ,मांग बढ़ी,आवक खुली
potato onion and garlic prices
Aug 5, 2025, 08:03 IST
मंडी में प्याज, आलू और लहसुन की आवकें स्थिर रही। त्योहारी सीजन शुरू होने की वजह से फिलहाल सभी जिंसों में पकड़ मजबूत बनी हुई है। मंडी में प्याज की 50 हजार, लहसुन की 8 हजार, आलू की 8 हजार कट्टे आवक रही। व्यापारियों के अनुसार आवक सामान्य है और मांग भी बनी हुई है,
जिससे भावों में फिलहाल किसी बड़े उतार-चढ़ाव की स्थिति नहीं है।
इस सप्ताह रक्षाबंधन के मद्देनजर खरीदारी और तेज हो सकती है।
आलू चिप्स 1300 से 1400 ज्योति (कोल्ड) 1200 से 1300 आगरा 900 से 1000 ज्योति मीडियम 900 से 1000 गुल्ला 600 से 700 प्याज महाराष्ट्र 1400 से 1500 प्याज लोकल 1300 से 1400 एवरेज 900 से 1000 गोल्टा 800 से 900 गोल्टी 500 से 600 लहसुन सुपर बोल्ड 6000 से 8000 मीडियम 4000 से 5000 बारीक 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल।