Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको घर बैठे-बैठे बना देगी मालामाल, 333 रुपए से शुरुआत कर कमाएं लाखों
Post Office Saving Scheme Update: अगर आप अपनी जमा पूंजी का निवेश कर घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है स्कीम आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इस स्कीम के माध्यम से आप घर बैठे-बैठे लाखों रुपए की इनकम प्राप्त कर सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस की इस सेविंग स्कीम में निवेश कर अपने मेडिकल खर्च, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट के बोझ से आसानी से निपट सकते हैं। जी हां.... हम पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं। पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही है आरडी स्कीम एक सरकारी स्कीम है, जिसमें आप हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर अच्छा खासा फंड बना सकते हैं।
333 से करें शुरुआत और कमाएं लाखों रुपए
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही इस रोड स्कीम में आप 333 से शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में लगभग 333 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से जमा कर आप लाखों रुपए की सेविंग कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप दोबारा की गई सेविंग पर पोस्ट ऑफिस द्वारा जबरदस्त रिटर्न भी दिया जा रहा है। इस आरडी स्कीम में लगभग 333 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से हर महीने 10,000 रुपये जमा करने पर 5 साल बाद आपको 7,13,659 रुपये मिलेंगे। यानी प्रति महीना 10000 के हिसाब से 5 साल बाद 6 लाख रुपये की आपकी सेविंग हो जाएगी और पोस्ट ऑफिस की तरफ से ब्याज के तौर पर आपको 1,13,659 रुपए का रिटर्न भी दिया जाएगा।
जरूरत पड़ने पर अपनी आरडी पर ले सकते हैं लोन
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही RD स्कीम (Post Office RD Scheme) में निवेशक का एक वर्ष का समय पूर्ण होने पर जमा अमाउंट पर 50% तक लोन ले सकते हैं। यानी जरूरत पड़ने पर आप अपनी आरडी पर लोन भी ले सकते हैं। इस स्कीम में नौकरी करने वाले, महिलाएं, छोटे दुकानदार और छात्र सहित कोई भी आसानी से जुड़ सकता है। RD स्कीम में कोई भी व्यक्ति 5 साल या चाहे तो 10 वर्ष तक निवेश कर सकता है।
पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाई जा रही RD स्कीम में खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक फोटो की आवश्यकता पड़ती है। आप चाहे तो घर बैठे-बैठे ये अकाउंट ऑनलाइन भी खोलकर हर महीने पैसे जमा कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने हेतु आपको ऑफिसों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बता दें की पोस्ट ऑफिस की यह आरडी स्कीम गवर्नमेंट द्वारा चलाई जा रही सबसे भरोसेमंद स्कीम्स में से एक है।