Movie prime

32 मेगापिक्सल के साथ पोको का सबसे सस्ता C71 स्मार्टफोन लांच, कीमत 6499 रुपये

32 मेगापिक्सल के साथ पोको का सबसे सस्ता C71 स्मार्टफोन लांच, कीमत 6499 रुपये
 

 जानीमानी फोन निर्माता कंपनी शाओमी की सब ब्रांच कंपनी पोको इंडिया ने अपना नया फोन बाजार में लांच कर दिया है। C71 नाम का यह फोन कुछ खास कारणों से लोगों को पसंद आ रहा है। इस फोन की कीमत मात्र 6499 रुपये रखी गई है। इसके अलावा इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, IP52 डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन भी है। इसके अलावा इस फोन का 32 मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5200mAh की बैटरी इस फोन के खास फीचर्स में से एक हैं। 
पोको ने अपने इस फोन को दो अलग-अलग वेरिएंट में लांच किया है। 4जीबी मेमोरी तथा 64जीबी की स्टोरेज वाले शुरुआती वेरिएंट की कीमत 6499 रुपये रखी गई है। यदि आपको 6जीबी रेम तथा 128जीबी स्टोरेज के साथ यह फोन लेना है तो इसके लिए आपको 7499 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन की बिक्री 8 अप्रैल से फि्लपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। 


फोन के खास फीचर्स
इस फोन को C61 की जगह पेश किया गया है। इसमें नया ड्युअल टोन फिनिश डिजाइन है। इस स्मार्टफोन में वर्टिकली-अलाइंड कैमरा सेटअप दिया गया है। C61 में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल था, जो इस फोन में अपग्रेड किया गया है। इस फोन में बैटरी बैकअप भी ज्यादा है। इस फोन को 5200एमएएच बैटरी के साथ लांच किया गया है। इसके अलावा यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। फिलहाल इस स्मार्टफोन को कंपनी ने डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक जैसे कलर में लांच किया गया है। 


अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स
इस फोन में 6.88 इंच एचडी डिस्पले है। इस फोन का रिफ्रेश रेट 120एचजेड है। इस फोन का प्रोसेसर यूनिसेक टी7250एसओसी है। इस फोन में एंड्रॉयड 15 वर्जन है। इस फोन में रियर कैमरा 32 मेगापिक्सल तथा फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। इन्हीं फीचर्स के साथ इतने सस्ते दाम में यह फोन काफी पसंद किया जा रहा है।