Movie prime

पीएनबी ने किया निर्माण-2025 अ​भियान शुरू, सस्ता दिया जा रहा लोन

पीएनबी ने किया निर्माण-2025 अ​भियान शुरू, सस्ता दिया जा रहा लोन
 

 देश के सबसे बड़े दूसरे सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को लोन देने के लिए पीएनबी निर्माण 2025 नाम से अ​भियान चलाया है। इस अ​भियान के तहत ग्राहकों को रिटेल लोन दिया जा रहा है। इस अ​भियान के तहत पंजाब नेशनल बैंक कई प्रकार के ऑफर भी दे रहा है। इस अ​भियान के तहत लोन लेने वाले लोगों को प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेंशन फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। इसके साथ ब्याज में भी छूट दी जा रही है। 


पंजाब नेशनल बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है। समय-समय पर ग्राहकों की सुविधाओं के लिए पंजाब नेशनल बैंक अनेक अ​भियान चलाता है। इस समय लोगों को अ​धिक से अ​धिक लोन देने के लिए पीएनबी ने अपना ​अ​भियान पीएनबी निर्माण 2025 शुरू किया है। यह अ​भियान एक महीने तक चलेगा और इसमें 20 जून तक लोग लोन ले सकेंगे। इस अ​भियान के तहत ब्याज दरों के साथ-साथ अन्य प्रकार की छूट भी बैंक द्वारा दी जा रही हैं। 


वेबसाइट पर जाकर भी करें चेक
पंजाब नेशनल बैंक के इस अ​भियान के तहत आप या तो बैंक की शाखा में या फिर उसके डिजिटल प्लेटफार्म पर जाकर भी लोन ले सकते हैं। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक की अ​धिकारिक वेबसाइट या फिर पीएनबी वन एप के जरिये इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको बैंक के सभी नियमों को ध्यान से पढ़ना चाहिए। इस अ​भियान के तहत ग्राहकों को कार लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन समेत अन्य प्रकार के लोन दिए जा रहे हैं। 


अ​भियान के तहत विशेष छूट
इस पीएनबी निर्माण 2025 अ​भियान के तहत बैंक द्वारा बहुत कुछ ऑफर किया जा रहा है। यदि कोई व्य​क्ति इस अ​भियान के तहत होम लोन या कार लोन लेता है तो उसकी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी। इसके साथ ही डॉक्यूमेंटेशन चार्ज भी नहीं लगेगा। यही नहीं एक लिमिट की रा​शि से अ​धिक लोन लेने पर ग्राहक को फ्री में एडवोकेट से नॉन इनकमब्रेंस सर्टिफिकेट या एनईसी, लीगल और इवैल्यूएशन का लाभ भी दिया जाएगा। ऐसे में आपके काफी पैसों की बचत होगी, जो लोन लेते समय लगते हैं। इसके अलावा पीएनबी की तरफ से ब्याज दरों में भी इस अ​भियान के तहत छूट दी जा रही है। यदि ब्याज दरों की बात करें तो उसमें 5 आधार अंकों की छूट मिलेगी। यह लोन एक अव​धि तक लेना होगा।