Movie prime

Grand Vitara ऑटोमैटिक खरीदने का प्लान? जानें 2 लाख डाउन पेमेंट पर EMI डिटेल्स

 

Maruti Suzuki: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में मारुति सुजुकी कई सेगमेंट में गाड़ियां पेश करती है। मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी की Grand Vitara काफी लोकप्रिय है। इसे मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी खरीदा जा सकता है। अगर आप Grand Vitara का ऑटोमैटिक वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं और लगभग दो लाख रुपये डाउन पेमेंट कर सकते हैं, तो आगे जानिए कितनी बनेगी EMI और कुल खर्च।

कीमत और ऑन-रोड कॉस्ट

Grand Vitara के ऑटोमैटिक वेरिएंट Delta AT की एक्स-शोरूम कीमत करीब 13.93 लाख रुपये है। दिल्ली में इसे खरीदने पर लगभग 1.39 लाख रुपये आरटीओ चार्ज, करीब 64 हजार रुपये इंश्योरेंस और 13,930 रुपये टीसीएस के रूप में देने पड़ते हैं। इस तरह कार की ऑन-रोड कीमत लगभग 16.10 लाख रुपये हो जाती है।

फाइनेंस और EMI का हिसाब

अगर आप दो लाख रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको करीब 14.10 लाख रुपये का लोन लेना होगा। मान लीजिए बैंक यह राशि 9% ब्याज दर पर सात साल की अवधि के लिए मंजूर करता है। इस स्थिति में आपकी मासिक किस्त यानी EMI करीब 22,690 रुपये होगी। आपको सात साल तक यह किस्त चुकानी होगी।

कुल लागत कितनी होगी?

14.10 लाख रुपये के लोन पर 9% ब्याज दर से सात साल में आप करीब 4.95 लाख रुपये ब्याज के रूप में चुका देंगे। इसका मतलब है कि कार की एक्स-शोरूम, ऑन-रोड और लोन ब्याज मिलाकर कुल लागत लगभग 21.05 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।

मुकाबले में कौन-कौन सी SUVs?

Maruti Suzuki Grand Vitara को कंपनी ने चार मीटर से बड़ी एसयूवी के रूप में उतारा है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kia Seltos, Hyundai Creta, Honda Elevate, Mahindra XUV700 और Scorpio N जैसी गाड़ियों से होता है। फीचर्स और कीमत को देखते हुए Grand Vitara इस सेगमेंट में एक दमदार विकल्प मानी जाती है।