Movie prime

पाई नेटवर्क ने किया कमाल, 7 दिन में ही निवेशकों का पैसा किया डबल, अब मिल रहा इतना रेट

Pi Network did wonders, doubled investors' money in 7 days,
 

 पिछले एक सप्ताह से सभी क्रिप्टो करंसी में काफी तेजी आई है। पाई काॅइन ने सबसे ज्यादा कमाल कर दिया। पाई नेटवर्क ने एक सप्ताह में ही निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पाई ने एक ही दिन में 50 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दुनिया की सभी क्रिप्टो करंसी में कमाल करने वाली पाई एकमात्र क्रिप्टो बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा रिटर्न एक दिन और एक सप्ताह में दिए है।


इस समय पाई क्रिप्टो करंसी लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को पाई काॅइन ने 1.61 डॉलर का हाई रिकॉर्ड किया है। यदि हम पिछले 24 घंटे की बात करें तो पाई ने 57 प्रतिशत की तेजी दर्ज की है। किसी क्रिप्टो में यह रिकार्ड एक दिन की तेजी है। यदि हम पिछले 7 दिनों की बात करें तो इस क्रिप्टो ने निवेशकों को पैसे दोगुने कर दिए हैं। इस जबरदस्त तेजी के कारण पाई नेटवर्क की कीमत एक बार फिर 1.61 डॉलर को पार कर गई है। पिछले दिनों इस क्रिप्टो में काफी गिरावट आई थी, जिस कारण इसको माइन करने वाले काफी निराशा हुए थे। पाई नेटवर्क को भविष्य का बिटकॉइन बताया जा रहा है। 


एक सप्ताह 0.58 डॉलर
यदि हम एक सप्ताह पहले की बात करें तो इस क्रिप्टो करंसी की कीमत 0.58 डॉलर थी। जो अब 1.61 तक पहुंच गई है। ऐसे में इस किप्टो ने एक सप्ताह में रिटर्न के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जिन निवेशकों ने एक सप्ताह पहले पाई को खरीदा था, उनके पैसे इसने दोगुने से भी ज्यादा कर दिए हैं। ऐसे में इन निवेशकों की बल्ले-बल्ले हो गई है। पाई नेटवर्क में तेजी का दौर 8 मई से शुरू हुआ थे, जो अब तक जारी है। 


एक महीने में 90 प्रतिशत रिटर्न
यदि पाई की बात करें तो हाई ही में इसमें काफी सुधार हुआ है। अप्रैल महीने में पाई की कीमत 0.40 डॉलर तक पहुंच गई थी। इसके बाद पूरे अप्रैल महीने पाई कभी 0.55 तो कभी 0.54 डॉलर रही, लेकिन 8 मई के बाद से इसने तेजी दिखाना शुरू किया। एक महीने में ही पाई ने 90 प्रतिशत रिटर्न दिया है, जो कि एक रिकॉर्ड है। बहुत बार ऐसे मौके पर जब यह क्रिप्टो लाल निशान पर आई थी, लेकिन अब निवेशक इसका भविष्य अच्छा देख रहे हैं।