Movie prime

Pi Coin हुआ धड़ाम, भारी गिरावट के चलते अब इतनी सी रह गई है कीमत 

क्रिप्टोकरंसी बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में पीआई कॉइन की कीमतों (Pi Coin Rate Update) में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वर्तमान में बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी (Bitcoin) अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस क्रिप्टोकरंसी की कीमतें एक करोड़ प्रति कॉइन से भी ऊपर पहुंच चुकी हैं। एक तरफ जहां बिटकॉइन की कीमतों (Bitcoin Rate Update) में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पीआई नेटवर्क (Pi Network) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
 

Pi Coin Rate Update: क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म पीआई नेटवर्क में लगातार हो रही गिरावट ने निवेशकों के मस्तिष्क पर चिंता की लकीरें बढ़ा दी हैं। पिछले कुछ महीनो में पीआई कॉइन में लगातार गिरावट देखी जा रही है। पीआई कॉइन (Pi Coin) ने फरवरी महीने में मार्केट में उतरने के बाद लगभग $3 का अपना स्तर भी बनाया था। लेकिन अब लगातार हो रही ग्राउंड के चलते पीआई कॉइन की कीमतें धड़ाम होती जा रही हैं।

लगातार हो रही गिरावट के कारण अब पीआई कॉइन की कीमतें (Pi Coin Price Update) डॉलर नहीं बल्कि मात्र कुछ ही सेंट में रह गई है। ताजा जानकारी के अनुसार वर्तमान में पीआई कॉइन की कीमतें गिरावट के साथ 0.44 सेंट पर पहुंच चुकी है। लगातार हो रही गिरावट के कारण अब पीआई नेटवर्क (Pi Network) से जुड़े देश-विदेश के करोड़ों लोग की चिंता बढ़ा दी हैं।

पीआई कॉइन के कीमतों (Pi Coin Price) में और भी आ सकती है गिरावट

क्रिप्टोकरंसी बाजार विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में पीआई कॉइन की कीमतों (Pi Coin Rate Update) में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वर्तमान में बिटकॉइन क्रिप्टोकरंसी (Bitcoin) अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस क्रिप्टोकरंसी की कीमतें एक करोड़ प्रति कॉइन से भी ऊपर पहुंच चुकी हैं। एक तरफ जहां बिटकॉइन की कीमतों (Bitcoin Rate Update) में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है वहीं दूसरी तरफ पीआई नेटवर्क (Pi Network) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पीआई नेटवर्क में हो रही लगातार गिरावट के चलते अब निवेशकों का भी मोहभंग होने लगा है।

20 फरवरी को किया था पीआई (Pi) ने अपना ओपन नेटवर्क लॉन्च

पीआई नेटवर्क (Pi Network) से देश-विदेश के करोड़ों-अरबों लोग जुड़े हुए हैं। पीआई नेटवर्क यूजर्स को मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल कर निशुल्क पीआई कॉइन को माइन करने का प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाता है। जिसके चलते पीआई नेटवर्क (Pi Network) से करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं। कई वर्षों बाद पीआई नेटवर्क ने 20 फरवरी 2025 को अपना ओपन नेटवर्क लॉन्च किया था।

20 फरवरी को पीआई कॉइन लांच होने के बाद इससे जुड़े यूजर्स के लिए इस कॉइन को जिस एक्सचेंज में यह कॉइन लिस्ट है, वहां से खरीदी और बिक्री की सुविधा शुरू हो गई है। लेकिन पीआई कॉइन लांच होने के बाद इसकी कीमतों में लगातार हो रही भारी गिरावट के चलते अब निवेशकों का भी मोहभंग होने लगा है।