Pi Coin को Binance ने फिर दिया झटका, फिर नहीं किया लिस्ट
Pi Coin :दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने फिर से Pi Coin को बड़ा झटका दिया है। बार-बार Binance द्वारा झटके देने से पाई के निवेशकों को काफी निराशा का सामना करना पड़ा है। Binance ने वोट टू लिस्ट इनिशिएटिव के अंतिम राउंड में पाई नेटवर्क को नंजर अंदाज कर दिया। बायनेंस का वोट टू लिस्ट कार्यक्रम अपने निवेशकों को प्लेटफार्म पर लिस्ट होने वाली क्रिप्टो करेंसी के लिए वोट की अनुमति देता है, लेकिन इस बार भी Binance ने वोट के बावजूद पाई को नकार दिया। ऐसे में इसके निवेशकों को काफी निराशा हुई है।
रेट बढ़ने की थी उम्मीद
दुनिया में क्रिप्टो करेंसी को लिस्ट करने के मामले में Binance क्रिप्टो करेंसी की सबसे बड़ी एक्सचेंज है। इस एक्सचेंज पर यदि कोई क्रिप्टो लिस्ट हो जाती है तो उसके रेट में वृद्धि हो जाती है। ऐसे में पाई नेटवर्क को उम्मीद थी कि Binance पाई को लिस्ट करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे पाई कॉइन को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में जिन लोगों ने पाई की माइनिंग की थी और जिन्होंने निवेश किया है, उनको करारा झटका लगा है। इसके बावजूद इन लोगों को अब भी उम्मीद है कि Binance पाई कॉइन को देर से ही सही लेकिन एक दिन लिस्ट जरूर करेगा।
Binance ने फरवरी महीने में जब पाई कॉइन लिस्ट हुआ था, उस समय में अपने उपभोक्ताओं से पाई कॉइन को लिस्ट करने के लिए वोट डलवाए थे। उस समय भी 86 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि पाई कॉइन को लिस्ट करना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद Binance ने पाई कॉइन को लिस्ट नहीं किया। एक बार फिर बायनेंस ने वोट टू लिस्ट कार्यक्रम अपने यूजर्स के लिए खोला था, इसमें काफी कॉइन थे, जिनको लिस्ट किया जाना था। इसमें पाई कॉइन भी था, लेकिन बायनेंस ने पाई कॉइन को फिर से नकार दिया। इसके अलावा बायनेंस ने अलग-अलग यूटिलिटी-ड्रिवन सेक्टर्स में फैले 12 कॉइन को चुना है। Binance ने इस बार VIRTUAL, BIGTIME, UXLINK, MORPHO, GRASS, ATH, WAL, SAFE, ZETA, IP, ONDO, और PLUME को चुना है। अब यह सभी टोकन फाइनल रिव्यू प्रोसेस से गुजरेंगे और बाद में इनको लिस्ट किया जा सकता है।
लिस्ट नहीं करने के पीछे कारण
Binance ने फरवरी महीने में भी वोट टू लिस्ट इवेंट किया था। पाई नेटवर्क के पक्ष में अधिक वोट आने के बावजूद बायनेंस ने उसे बाहर रखा। Binance ने स्पष्ट किया था कि वह इनिशिएटिव के लिए केवल बीएनबी आधारित प्रोजेक्ट्स पर ही विचार कर रहा है। इस कारण पाई नेटवर्क की भागेदारी प्रभावी रुप से समाप्त हो गई थी, क्योंकि यह इस शर्त को पूरा नहीं करता। बायनेंस ने यह भी कहा है कि लिस्ट होने वाले कॉइन को पूरी पारदर्शिता और कम्प्लायंस स्टैंडर्ड को पूरा करना होगा। इसी कारण अभी तक इस एक्सचेंज पर पाई नेटवर्क लिस्ट नहीं हो पाया है।