हनोई में जल्द बंद होंगे पेट्रोल टू-व्हीलर्स, जानिए क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह
Petrol Two-Wheelers Ban: वियतनाम सरकार ने राजधानी हनोई के सेंट्रल क्षेत्र में जुलाई 2026 से पेट्रोल से चलने वाले दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने का फैसला लिया है। यह निर्णय बढ़ते वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है। इस प्रतिबंध को हनोई के मुख्य रिंग रोड और आसपास के इलाकों में लागू किया जाएगा।
सरकार ने लोकल प्रशासन को निर्देश दिया है कि वह तय समयसीमा में इन वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाए। सरकार की योजना है कि पारंपरिक ईंधन वाले वाहनों की जगह इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाए ताकि प्रदूषण कम हो सके और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को रोका जा सके। देश की प्रमुख ईवी निर्माता कंपनी VinFast इस दिशा में काम कर रही है और वियतनाम के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी रखती है, हालांकि टू-व्हीलर सेक्टर में इसकी मौजूदगी अभी सीमित है।
इस प्रतिबंध से आम लोगों में चिंता का माहौल है। कई लोग, जो अपनी रोजी-रोटी टू-व्हीलर से चलाते हैं, जैसे डिलीवरी पार्टनर और टैक्सी ड्राइवर, इसे अपने लिए नुकसानदायक मान रहे हैं। लोगों की राय है कि इस बदलाव से पहले सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करना चाहिए।
दूसरा चरण जनवरी 2028 से लागू होगा, जिसमें सेंट्रल एरिया से बाहर के क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा और कुछ कारों पर भी रोक लगेगी। इसके साथ ही सरकार प्रदूषण निगरानी और सख्त कार्रवाई जैसे कदम भी उठा रही है।