Petrol diesel price today : 6 अगस्त को आपके शहर में कितना है 1 लीटर पेट्रोल डीजल का रेट, जानिए ताजा अपडेट
पेट्रोल डीजल के रेट कम हुए या ज्यादा यह सवाल हर उस भारतीय के मन में आता है जो किसी ने किसी रूप में सड़क और वाहनों से जुड़ा है। चाहे वह व्यक्ति अपना खुद का वाहन चलना हो या सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करता हो।
किसी भी सामान ढुलाई या व्यवसाय से लेकर इधर-उधर जाने के लिए पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता होती है, आज के समय में पेट्रोल और डीजल जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं।
इंडिया में ईंधन की कीमत हर सुबह तेल विपणन कंपनियों द्वारा अपडेट की जाती है। इन दरों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों डॉलर रुपया विनिमय दर। केंद्रीय उत्पाद शुल्क ,राज्य द्वारा लगाए गए वेट और डीलर कमीशन सहित कई घटकों के आधार पर तय किया जाता है।
आज भारत के बड़े शहरों में पेट्रोल डीजल के रेट
दिल्ली : पेट्रोल 94.72 तो डीजल 87.62।
मुंबई : पेट्रोल 104.21 तो डीजल 92.15
कोलकाता : पेट्रोल 103.94 तो डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर।
चेन्नई : पेट्रोल 100.75 तो डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर
बेंगलुरु : पेट्रोल 102.92 तो डीजल 89.02 प्रति लीटर।
हैदराबाद : पेट्रोल 107.46 तो डीजल 95.70 रुपए प्रति लीटर
जयपुर :पेट्रोल 104.72 तो डीजल 90.21 प्रति लीटर
मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, पेट्रोल डीजल रेट
बिहार : पेट्रोल 106.21, डीजल 93.00 रुपए प्रति लीटर।
हरियाणा: पेट्रोल 95.33 , डीजल 88.17 रुपए प्रति लीटर।
मध्य प्रदेश : पेट्रोल 107.41, डीजल 92.72 रुपए प्रति लीटर।
पंजाब: पेट्रोल 96.57 , डीजल 86.83 रुपए प्रति लीटर।
राजस्थान : पेट्रोल 105.65, डीजल 91.05 रुपए प्रति लीटर।
उत्तर प्रदेश: पेट्रोल 95.15, डीजल 88.26 रुपए प्रति लीटर