Movie prime

पर्सनल लोन हुआ सस्ता, प्रोसेसिंग फीस का भी नहीं कोई खर्च

 

यदि आपको अचानक पैसों की जरूरत है और आप पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको जरा सोचना चाहिए। पर्सनल लोन की ब्याज दर अन्य लोन से काफी महंगी होती हैं। ऐसे में आपको अपनी एफडी पर लोन लेना चाहिए। इसमें प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी पड़ेगी। यह आपको काफी सस्ता पड़ेगा।

इसलिए यदि आपकी बैंक में एफडी है तो फिर आपको अपनी एफडी पर लोन लेना चाहिए। यदि आपने लंबे समय की एफडी करवाई है, जैसे 5 या दस साल की और आपको पैसों की जरूरत पड़ जाती है तो फिर आपको एफडी तुड़वाने की बजाय अपनी एफडी पर लोन लेना चाहिए। यदि आप बीच में एफडी तुड़वाते हैं तो आपको ब्याज दर भी कम मिलेगी और आपको अपनी एफडी तुड़वाने पर पेनल्टी भी लग सकती है। ऐसे में आपके लिए एफडी पर लोन लेना एक शानदार विकल्प हो सकता है। 


95 प्रतिशत तक लोन 
कई बैंक एफडी पर 90 से 95 प्रतिशत तक लोन दे देते हैं। इसके अलावा अलग-अलग बैंक की यह दर अलग-अलग हो सकती है। इसलिए आपको अपनी एफडी पर लोन लेने के लिए बैंक से पता करना चाहिए। एफडी पर आप लोन लेने हैं तो इसका ब्याज आपको 1 या 2 प्रतिशत आपकी एफडी के ब्याज से ज्यादा देना पड़ सकता है। एक उदारहरण के रुप में यदि आपने पांच साल की एफडी करवाई है और आपको इस पर 7 प्रतिशत ब्याज मिलता है तो आप इस एफडी पर लोन लेते हैं तो आपको 8 या फिर 9 प्रतिशत ब्याज देना पड़ सकता है। वहीं हम यदि पर्सनल लोन की बात करें तो इसकी ब्याज दर 11 प्रतिशत के आसपास हो सकती है। इसलिए एफडी पर लोन लेना एक अच्छा विकल्प रहेगा। 


प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगेगी
यदि आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ती है। इसके अलावा यदि आप अपनी एफडी पर लोन लेते हैं तो इसमें प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है। वहीं एफडी पर लिया गया लोन सुर​क्षित भी समझा जाता है। आपने जो एफडी बैंक में करवाई है, बैंक इसे ही गारंटी के रुप में रख लेता है। इसके अलावा आपके लोन की अव​धि आपकी एफडी पर निर्भर करती है। आपकी जितने दिन की एफडी है, आपको लोन उसकी मैच्योरिटी से पहले ही चुकाना होगा। यदि आप समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं तो आपकी एफडी से इस लोन को कवर कर लिया जाएगा।