Movie prime

सुर​क्षित निवेश सोने-चांदी से निकल रहे लोग, सोने व चांदी में गिरावट

People are moving out of safe investments like gold and silver, prices of gold and silver are on the decline
 

 अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ वार को लेकर आई संतोषजनक खबर व भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर से दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी आई है। लोग अब सुर​क्षित निवेश सोने से निकल रहे हैं। ऐसे में सोने व चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोने में 568 रुपये तथा चांदी में 871 रुपये की गिरावट हुई। बुधवार को 24 कैरेट सोने 93 हजार 776 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, जबकि चांदी का भाव 871 रुपये टूटकर 95 हजार 949 रुपये दर्ज किया गया। 


इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी किए गए रेट हैं। आपके शहर में सोने व चांदी के रेटों में कुछ अंतर हो सकता है। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता
है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास। अभी यह रेट दोपहर वाला है।


जीएसटी के साथ सोने के रेट अब भी हाई
यदि हम सोने का रेट जीएसटी के साथ देखें तो यह 96 हजार 589 रुपये है। वहीं चांदी का रेट भी जीएसटी के साथ 98 हजार 827 रुपये है। वहीं 22 अप्रैल को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई 99 हजार 100 बनाया था। इसके बाद से सोना 5324 रुपये सस्ता हो चुका है। 


चांदी से ज्यादा रफ्तार से बढ़ी सोने की कीमत
यदि हम इस साल की बात करें तो सोने के भाव में 18 हजार 36 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं चांदी भी 9932 रुपये महंगी हुई है। चांदी की अपेक्षा में सोने की कीमतों में दोगुनी तेजी आई है। 


सोने में गिरावट के कारण 
सोने के रेटों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक समझौता है। अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ को लेकर समझौता हो गया है। दोनों ही देशों ने आपस में टैरिफ कम करने की घोषणा की है। ऐसे में सोने के दामों में कमी आई है। टैरिफ की अनि​श्चितता के कारण लोगों ने सोने में निवेश बढ़ा दिया था। इसी कारण शेयर बाजारों के हालात खराब हो रहे थे। 


एक लाख से काफी नीचे लुढका सोना
भारत-पाकिस्तान के बीच सीज फायर और यूरोप में रूप-यूक्रेन संघर्ष को लेकर संघर्षविराम की खबरों के कारण वै​श्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अक्षय तृतीय से दो दिन पहले सोने का भाव एक लाख रुपये के पास पहुंच गया था, वहीं अब यह जीएसटी समेत कम होकर 96 हजार पर आ गया है। इसी तरह चांदी भी एक लाख से फिसलकर 96 हजार 500 रुपये प्रति किलोग्राम तक आ गई। यदि सभी देशों के बीच शांति रही तो सोने में और गिरावट आ सकती है।