जुर्माना लगेगा अगर खाते में नहीं होंगे 50 हजार रुपये, बैंक ने दिया नया निर्देश
ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक ने 1 अगस्त से अपने सभी ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक औसत बैलेंस (Minimum Average Balance) बढ़ा दिया है। अब महानगरों और शहरी इलाकों में नए बचत खाताधारकों को खाते में कम से कम 50,000 रुपये रखने होंगे। यदि यह राशि नहीं रखी गई, तो बैंक जुर्माना वसूलेगा।
जुर्माना मासिक न्यूनतम औसत बैलेंस का 6% या 500 रुपये तक होगा, जो भी कम हो। उदाहरण के तौर पर, 10,000 रुपये की कमी पर 600 रुपये जुर्माना लगता था, लेकिन अब यह 500 रुपये तक सीमित रहेगा।
पुराने खाताधारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस 10,000 रुपये ही रहेगा। अर्ध-शहरी इलाकों में नए ग्राहकों को 25,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों में 10,000 रुपये रखना होगा। वहीं, ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के पुराने ग्राहकों के लिए यह राशि 5,000 रुपये प्रति माह निर्धारित है।
बैंक ने नकद लेनदेन नियम भी बदले हैं। अब हर माह तीन बार तक नकद जमा निःशुल्क किया जा सकता है, जिसकी कुल सीमा 1 लाख रुपये है। इसके बाद प्रति लेनदेन 150 रुपये या प्रति 1,000 रुपये जमा पर 3.50 रुपये (जो भी अधिक हो) शुल्क लगेगा।
अगर लेनदेन की संख्या और राशि दोनों सीमाओं का उल्लंघन करते हैं, तो 150 रुपये प्रति लेनदेन जुर्माना भी देना होगा। साथ ही, सभी बचत खातों के लिए तृतीय-पक्ष नकद जमा की सीमा 25,000 रुपये प्रति लेनदेन है।
भारतीय स्टेट बैंक ने 2020 में न्यूनतम बैलेंस की बाध्यता खत्म कर दी थी। ज्यादातर सरकारी और छोटे बैंक 2,000 से 10,000 रुपये तक की सीमा रखते हैं, लेकिन प्राइवेट बैंक इस नियम से अधिक कमाई कर रहे हैं।