OYO कंपनी का करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा आया सामने, निदेशक रितेश अग्रवाल पर हुई एफआईआर दर्ज
OYO Fraud: आयो कंपनी का करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा सामने आया है। कंपनी के इस फर्जीवाड़े के सामने आने से होटल संचालक अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार ओयो कंपनी द्वारा अपनी कमाई को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने हेतु होटल में फर्जी बुकिंग कराई गई है। जिसके चलते अब होटल संचालकों को जीएसटी विभाग की ओर से करोड़ों रुपए की टैक्स नोटिस आ रहे हैं।
होटल संचालकों ने होटलों में फर्जी बुकिंग करवाने और करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा करने का गंभीर आरोप लगाया है। यह मामला राजस्थान प्रदेश से सामने आया है। होटल में फर्जी बुकिंग करके उसे कैंसिल करने से होटल संचालक मुसीबत में फंस गए।
ओयो निदेशक रितेश अग्रवाल पर हुई एफआईआर दर्ज
राजस्थान प्रदेश में होटल संचालकों ने फर्जी बुकिंग के फर्जीवाड़े को लेकर ओयो कंपनी के संचालक रितेश अग्रवाल पर एफआईआर दर्ज करवा दी है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक होटल संचालक ने रितेश अग्रवाल (ओयो संचालक) पर इस फर्जीवाड़े को लेकर आदर्शनगर थाने में एफआइआर भी दर्ज करवाई है।
होटल संचालकों को ओयो (Oyo) कंपनी के इस फर्जीवाड़े से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। जीएसटी विभाग द्वारा भी टैक्स रिकवरी हेतु उन्हें बार-बार करोड़ों रुपए के नोटिस भेजे जा रहे हैं।
होटल संचालकों को मिल रहे हैं करोड़ों रुपए के टैक्स नोटिस
राजस्थान प्रदेश में ओयो से जुड़े होटलों ने कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। होटल मालिकों का कहना है कि ओयो ने फर्जी बुकिंग कर अपनी कमाई बढ़ा-चढ़ाकर बताई। जिसके चलते अब सभी होटल वाले मुश्किल में फंस गए हैं। होटल मालिकों ने कहा कि ओयो कंपनी के फर्जीवाड़े की वजह से अब जीएसटी विभाग (GST Department) से पेनल्टी और ब्याज के अलावा टैक्स रिकवरी के करोड़ों रुपयों के नोटिस होटल मालिकों के पास पहुंच रहे हैं।
इस प्रकार हुआ होटल मालिकों के साथ फर्जीवाड़ा
राजस्थान प्रदेश के होटल मालिकों ने ओयो कंपनी पर करोड़ों रुपए के फर्जीवाड़े के आरोप लगाए हैं। होटल मालिकों का कहना है कि होटल बुक करने और फिर कैंसिल करने के नाम पर ओयो द्वारा बड़ी धोखाधड़ी की गई है। ओयो ने यह सब अपनी कमाई को बढ़ा चढ़ा कर दिखाने हेतु किया है लेकिन कंपनी की इस गलती को भुगतना अब होटल मालिकों को पड़ रहा है। जोधपुर में होटल संचालकों को अब जीएसटी विभाग की तरफ से करोड़ों रुपए के टैक्स नोटिस मिल रहे हैं।
जोधपुर में 10 से अधिक होटल संचालकों को जीएसटी विभाग ने भेजा टैक्स नोटिस
राजस्थान प्रदेश के जोधपुर जिले में पिछले छह माह में तकरीबन 10 से अधिक होटल संचालकों को जीएसटी विभाग की तरफ से SGST व CGST के नोटिस मिल रहे हैं। जब इसकी जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि होटल में फर्जी ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद तुरंत कैंसिल कर दी जाती थी। जिससे यह समस्या सामने आई है।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने भी होटल संचालकों को हो रही परेशानी के बारे में बताया। राजस्थान प्रदेश के होटल संयोजक संदीप गोगिया ने बताया कि प्रदेश में जीएसटी विभाग ने तकरीबन 100 होटलों को जीएसटी नोटिस थमाया है।
ऐसे हो रहा था फर्जी होटल बुकिंग का बड़ा खेल
राजस्थान प्रदेश में ओयो से जुड़े होटलों में फर्जी बुकिंग का बड़ा ड खेल चल रहा था। होटल की ऑनलाइन बुकिंग करने के बाद उसे कैंसिल कर दिया जाता था। जिससे होटल संचालकों को जीएसटी चार्ज लग रहा था। ओयो की इस गलती को अब होटल संचालको को भुगतना पड़ रहा है।
राजस्थान प्रदेश के कुछ होटलों में तो बनने से पहले ही बुकिंग दिखा रखी है। जोधपुर में एक 2016 में ओयो ने बुकिंग दिखा रखी है। हालांकि 2016 में यह होटल बना भी नहीं था। अब जीएसटी विभाग ने इस होटल को 2.50 करोड़ रुपए से अधिक के टैक्स हेतु नोटिस भेज दिया है। जिससे होटल संचालक कभी परेशानी में दिखाई दे रहा है और जीएसटी विभाग के चक्कर काट रहा है।