Movie prime

Oppo A5X 5G : oppo ने भारतीय मार्केट में 6000 mah बैटरी के साथ किया Oppo A5X 5G लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन और रेट

oppo ने भारतीय मार्केट में 6000 mah बैटरी के साथ किया लॉन्च, देखें स्पेसिफिकेशन और रेट
 

Oppo A5x 5g smartphone: OPPO टेक कंपनी ने भारतीय बाजार में a5x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो पिछले साल के a3x 5G का अपडेट वर्जन है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन है। जिसमें 120 एच जेड रिप्लेस रेट और 1000 नीटस पिक ब्राइटनेस दी गई है।

इस स्मार्टफोन में एम आई एल- एस टी डी-810एच  सर्टिफिकेशन है स्मार्टफोन को एक्सट्रीम हीट मॉइश्चर और शांक रेजिस्टेंस के लिए कठिन परिस्थितियों में टेस्ट किया गया है।

Oppo A5x 5g smartphone specification :120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच (1604 x 720 पिक्सल) HD+ स्क्रीन ।ARM Mali-G57 MC2@1072MHz GPU के साथ MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर।

Oppo A5x 5g smartphone: 4GB LPDDR4X RAM (4GB वर्चुअल रैम), 128GB UFS 2.2 स्टोरेज, माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपांडेबल ।
डुअल सिम


Oppo A5x 5g smartphone:
Android 15 के साथ Color OS 151,f/1.85 अपर्चर और LED फ्लैश के साथ 32MP रियर कैमरा।f/2.2 अपर्चर के साथ 5MP फ्रंट कैमरा।


Oppo A5x 5g smartphone :साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर।

मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H)|
डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट (IP65)।
मेजरमेंट: 165.71×76.24×7.99mml


Oppo A5x 5g smartphone :
वजन: 193g

कनेक्टिविटी: 5G NA/NSA, डुअल 4G VoLTE,
Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz),


Oppo A5x 5g smartphone:

Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-CI

- 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh बैटरी।


Oppo A5x 5g smartphone rate: OPPO A5x 5G को मिडनाइट ब्लू और लेजर व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। ये 25 मई से Amazon, Flipkart, OPPO Store और मेजर रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा।


Oppo A5x 5g smartphone rate offers:लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो SBI Card, IDFC FIRST Bank, Bank of Baroda, Federal Bank और DBS Bank पर 1000 इंस्टेंट कैशबैक और 3 महीने की नो-कॉस्ट EMI उपलब्ध है।