ICICI Bank minimum balance : अब आइसीआइसीआइ बैंक में गरीबो का खाता खुलवाना हुआ मुश्किल , मिनिमम बैलेंस में की 5 गुना बढ़ोतरी
देश के प्राइवेट बैंकों में से सबसे बड़े बैंकों में गिने जाने वाले आइसीआइसीआइ बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब आइसीआइसीआइ बैंक में गरीबो के लिए खाता खुलवाना मुश्किल हो गया है। इसका कारण यह रहा है कि अब इस बैंक ने अपने कस्टमर के लिए सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस की लिमिट को कई गुना अधिक बढ़ा दिया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने शहरों में रहने वाले लोगों को अपने सेविंग अकाउंट में कम से कम 50000 मिनिमम बैलेंस रखना होगा। इससे पहले यह रकम 10000 रुपए थी।
यह मिनिमम बैलेंस का नया नियम 1 अगस्त 2025 से मान्य होगा।
नए अकाउंट खुलवाने वाले सभी आइसीआइसीआइ बैंक ग्राहकों को यह नया नियम मानना होगा।
छोटे शहर और गांव में कितना रखना होगा मिनिमम बैलेंस
आइसीआइसीआइ बैंक ने छोटे शहरों और गांव में भी मिनिमम बैलेंस में बढ़ोतरी की है अब छोटे शहरों में इस बैंक के ग्राहकों को अपने खाते में कम से कम 25 हजार रुपए रखने होंगे। यह लिमिट इससे पहले ₹5000 की थी ।इसी प्रकार गांव में भी मिनिमम बैलेंस अब अकाउंट में 10000 रुपए रखना होगा। जो पहले ₹2500 था।
आइसीआइसीआइ बैंक में मिनिमम बैलेंस देश में सबसे ज्यादा .
भारत के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया ने वर्ष 2020 में मिनिमम बैलेंस रखने का रूल समाप्त कर दिया था।
अधिकतर बैंक मिनिमम बैलेंस इसलिए रखते हैं ताकि अपने काम काज और इन्वेस्टमेंट ठीक से कर सकें। अगर किसी ग्रहक का बैलेंस मिनिमम बैलेंस से कम रहता है तो बैंक उस पर पेनल्टी लगाता है। परंतु दूसरे बैंकों में मिनिमम बैलेंस आमतौर पर 2000 से 10000 के बीच रखा जाता है। भारत के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी में मिनिमम बैलेंस शहरों में 10000 तो छोटे शहरों में 5000 और गांव में ₹2500 रखा जाता है।