Movie prime

One plus 13 इस दूसरे स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही मिल रहा आधे दाम में, आज ही खरीदें

One plus 13 इस दूसरे स्मार्टफोन के लॉन्च होते ही मिल रहा आधे दाम में, आज ही खरीदें
 

Oneplus 13: oneplus 13 s भारत में अगले महीने कंपैक्ट फ्लैगशिप के तौर पर लांच होने वाला है। इस स्मार्टफोन को वनप्लस 13 आर और वनप्लस 13 के बीच में रखा जाएगा, यह स्नैप ड्रैगन 8 एलिट चिपसेट से ली होगा। लेकिन वनप्लस 13 एस आने से पहले ही वनप्लस 13 आधे दामों में मिल रहा है।

वनप्लस 13 एक शानदार डिजाइन दमदार परफॉर्मेंस बेहतरीन कैमरे और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन अपनी कैटेगरी के सबसे अच्छे स्मार्टफोन में से है।


ऐसे में अगर आप वनप्लस 13 खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए इसे खरीदने का इस समय अच्छा मौका है । आप वनप्लस की वेबसाइट से इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बड़ी छुट के साथ खरीद सकते हैं। डिवाइस को 72999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था परंतु अभी यह स्मार्टफोन ₹10000 से भी अधिक छुठ के साथ आपको मिल सकता है आईए देखते हैं वनप्लस 13 के छुठ के बारे में

Oneplus 13 discount offer 

वनप्लस 13 (oneplus 13)को इस समय में ऑफिशल वेबसाइट पर 69 999 रुपए में खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है.

Oneplus tech company HDFC Bank credit कार्ड पर₹5000 की छूट दे रही है साथ ही खरीदार ₹2500 का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ले सकते हैं ,जिससे इसकी कीमत 62499 रुपए तक कम हो जाती है ।अगर आप अधिक डिस्काउंट लेने की सोच रहे हैं तो अपने पुराने स्मार्टफोन (old smartphone )को एक्सचेंज भी कर सकते हैं और अपने डिवाइस के ट्रेंड इन वैल्यू के साथ ₹7000 का एक्स्ट्रा एक्सचेंज(smartphone extra exchange offer) बोनस भी प्राप्त कर सकते हैं।


इस छुठ के अलावा वनप्लस कंपनी 5833 रुपए पर मंथ पर 12 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रहा है।
जिओ के साथ 10 ओट पर 6 महीने का फ्री प्रीमियम एक्सेस भी मिल रहा है इतना ही नहीं वनप्लस डिवाइस की डिस्प्ले के लिए लाइफ टाइम वारंटी और कंप्लीमेंट्री एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस भी देता है।


Oneplus 13 features 
वनप्लस 13 स्मार्टफोन में एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट ऑफर करता है अगर आपको बड़ी डिस्प्ले वाला फोन अधिक पसंद है तो इसमें 6.82 इंच ltpo3 के डिस्प्ले मिल जाता है इसके साथ ही डिवाइस 120 एचजेड रिफ्रेश रेट और 4500 नीड्स ब्रेक ब्राइटनेस ऑफर कर रहा है।

वनप्लस स्माटफोन में 6000 माह की बैटरी 100 व फास्ट चार्जिंग 32 एमपी का फ्रंट कैमरा 50 एमपी का अल्ट्रा वाइड ,सेंसर टेली फोटो कैमरा मिलता है।