लॉन्च के पहले ही दिन 1.4 लाख यूजर्स ने FASTag Annual Pass एक्टिव कराया
FASTag Annual Pass: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर NHAI ने FASTag का वार्षिक पास लॉन्च किया, और पहले ही दिन इसका असर साफ दिखा। रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया के साथ 1.40 लाख से ज्यादा यात्रियों ने पास खरीदा और एक्टिवेट किया। देशभर के 1,150 टोल प्लाजा पर 1.39 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन दर्ज किए गए।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार, हाइवे और एक्सप्रेसवे यूजर्स से पास को शानदार प्रतिक्रिया मिली। ‘राजमार्गयात्रा एप’ पर एक साथ 20-25 हजार लोग सक्रिय थे। पास धारकों को SMS के जरिए टोल पर जीरो डिडक्शन की जानकारी मिल रही है, जिससे सफर और भी स्मूथ हुआ।
NHAI ने सुनिश्चित किया कि टोल प्लाजा पर अधिकारियों और नोडल ऑफिसर्स तैनात हों और शिकायत निवारण के लिए 1033 नेशनल हाईवे हेल्पलाइन को मजबूत किया गया है। 100 से ज्यादा नए एग्जीक्यूटिव्स की तैनाती की गई है।
FASTag Annual Pass की कीमत सिर्फ 3,000 रुपये है। यह पास एक साल या 200 टोल ट्रांजैक्शन तक वैध रहेगा। सबसे खास बात यह है कि बार-बार रिचार्ज की जरूरत खत्म हो जाती है।
अभी यह पास सिर्फ गैर-प्राइवेट वाहनों के लिए उपलब्ध है। पेमेंट के बाद इसे ‘राजमार्गयात्रा एप’ या NHAI वेबसाइट से एक्टिवेट किया जा सकता है। एक्टिवेशन प्रक्रिया तेज है और पेमेंट के दो घंटे के अंदर पास चालू हो जाता है।