अब मोबाइल और आधार से लिंक होगी आपकी ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की जानकारी, जानें आसान ऑनलाइन तरीका
Online Update: मोबाइल और आधार से अब सीधे लिंक होगी आपकी ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन की जानकारी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट की सुविधा शुरू कर दी है। इसके लिए अब RTO जाने की जरूरत नहीं है। प्रक्रिया parivahan.gov.in पर उपलब्ध है।
वाहन (RC) मोबाइल अपडेट का तरीका
1. वेबसाइट पर जाएँ: parivahan.gov.in
2. आधार से अपडेट चुनें।
3. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस और इंजन नंबर भरें।
4. रजिस्ट्रेशन तारीख और वैधता डालें।
5. वेरिफिकेशन कोड डालकर सब्मिट करें।
ड्राइविंग लाइसेंस (DL) मोबाइल अपडेट का तरीका
1. सारथी QR कोड स्कैन करें या संबंधित पेज खोलें।
2. DL की जानकारी, जन्मतिथि, राज्य और कैप्चा भरें।
3. सब्मिट पर क्लिक करें।
इस प्रक्रिया के बाद आपका मोबाइल नंबर और आधार आपके वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो जाएगा। भविष्य में सरकारी नोटिस और अपडेट सीधे मोबाइल पर मिलेंगे।