अब बिना कार्ड भी एटीएम से निकलेंगे पैसे, बेहद खास है ATM से पैसे निकालने की ये ट्रिक, देखें
How to withdrawal Cash if card has forgotten : कई बार ऐसा होता है हमें कैश की जरूरत होती है लेकिन एटीएम कार्ड हम घर पर भूल गए होते हैं ऐसे में हमारी परेशानी बढ़ने लगती है। अगर आपके साथ ऐसा हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब टेक्नोलॉजी काफी आगे बढ़ गई है। अब बिना कार्ड के भी आप एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास मोबाइल और यूपीआई एप होना चाहिए. तो यह जानते हैं कैसे निकाल सकते हैं पैसे...
हमको बता दे कि यह सुविधा देश के बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, एचडीएफसी बैंक आईसीआईसीआई बैंक पीएनबी बैंक यूको बैंक और एक्सिस बैंक के द्वारा शुरू की गई है।
बिना एटीएम इस तरह निकाले पैसे
सबसे पहले आपको एटीएम पर जाना होगा और स्क्रीन पर ' cardless cash withdrawal' के ऑप्शन को चुनना होगा।
इसके बाद आपके स्क्रीन पर QR कोड या कोड नंबर दिखेगा।
आपका फोन में कोई भी यूपीआई एप होगा उसे खोलना होगा और वहां स्कैन एंड पे कर कर कोड को स्कैन करना होगा।
जितने पैसे निकालने हैं वह अमाउंट डालना होगा और यूपीआई पिन कंफर्म करना होगा।
उसके बाद पैसा निकल जाएगा।
इन बातों का रखें ध्यान
आपको ध्यान रखना है इस सुविधा का लाभ आप तभी उठाएंगे जब आपके मोबाइल में यूपीआई एप होगा।
बैंक की उसे ब्रांच में या एटीएम में कार्डलेस विड्रोल की सुविधा होनी चाहिए।
1 दिन में पैसे निकालने की लिमिट हर बैंक में अलग हो सकती है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। अगर आपके बैंक में यह सुविधा नहीं होगी तो आप पैसे नहीं निकाल पाएंगे इसलिए आप एक बार सुविधा का ध्यान जरूर रखें। इस सुविधा का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपका फोन में यूपीआई होगा क्योंकि यूपीआई के बिन आप इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे।