बीमा प्रीमियम, कैपिटल मार्केट में निवेश के लिए यूपीआई के जरिए अब भेज सकते हैं इतनी राशि
बीमा प्रीमियम, कैपिटल मार्केट में निवेश के लिए यूपीआई के जरिए अब अधिक राशि भेज सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने कई श्रेणियों में यूपीआई ट्रांजेक्शन की सीमा बढ़ा दी है। इससे अब 24 घंटे में 10 लाख रुपए तक यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। बढ़ी हुई पेमेंट लिमिट रविवार रात से लागू हो गई है। अब बीमा प्रीमियम, कैपिटल मार्केट निवेश, सरकारी ई-मार्केटप्लेस और ट्रैवल सेक्टर में 24 घंटे में अधिकतम 10 लाख रुपए तक का भुगतान किया जा सकेगा। पहले ये सीमा 5 लाख रुपए थी। क्रेडिट कार्ड बिल और ज्वेलरी की खरीद पर भी लिमिट बढ़ाई गई है।
खास बात यह है कि बिजनेस और मर्चेट पेमेंट्स में प्रति ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपए की सीमा तो होगी, लेकिन कुल लिमिट पर कोई रोक नहीं रहेगी।
किसकी कितनी लिमिट
कैपिटल मार्केट 10 लाख, रोज 10 लाख
पर्सनल तू मर्चेंट नई दर 10 लाख हर रोज 10 लाख।
इंश्योरेंस निवेश नई दर 5 लाख रोज 10 लाख।
सरकारी पेमेंट...
जि ई एम पोर्टल 50लाख प्रति ट्रांजैक्शन रोज 10 लाख.
ट्रेवल सेक्टर नई दर 5 लाख रोज 10 लाख।
क्रेडिटकार्ड
बिल पेमेंट नई दर 5 लाख, रोज 6 लाख
लोन ईएम आई नई दर 5 लाख रोज 10 लाख
ज्वेलरी खरीद नई दर 2 लाख रोज 6 लाख।
एचडी बैंक सर्विस नई दर 5 लाख रोज 5 लाख।।
नोट : आंकड़े लाख रुपए में। लिमिट प्रति ट्रांजैक्शन है।