Movie prime

new toll policy:अब जितना वाहन को चलाओगे, उतना ही भरना होगा टोल 

 

new toll policy:देश में जल्द ही नई टोल नीति शुरू होने वाली है। इसके तहत आप अपने वाहन को जितना ​अ​धिक चलाओगे, उतना ही आपको टोल देना पड़ेगा। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने लोगों को राहत देते हुए नई टोल नीति तैयार कर ली है। अब इसे केवल लागू होने की देरी है। इसके तहत आप जितनी दूरी तक अपने वाहन को चलाएंगे, आपको उतनी ही दूरी का टोल देना पड़ेगा। आपके वाहन पर लगने वाले फिक्स टोल से आपको आजादी मिलने वाली है। 


नई टोल नीति में केवल आपको समय पर अपना टोल जमा करवाना होगा, नहीं तो आपको जुर्माना भी लग सकता है। इसके अलावा इस पॉलिसी में आपको काफी राहत ही मिलेगी। इसके अलावा आपको टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम से भी मु​क्ति मिलेगी। आप अपने वाहन से जितनी दूरी तय करेंगे, उतनी ही दूरी का टोल आपको देना पड़ेगा। यदि आपने समय पर टोल जमा नहीं करवाया तो फिर आपको टोल से ज्यादा जुर्माना देना पड़ सकता है। यदि यह जुर्माना भी आपने नहीं भरा तो फिर इसका असर आपको अपने क्रेडिट स्कोर पर देखने को मिल सकता है। इस नीति को लागू करने के लिए इस समय सरकार, आरबीआई तथा बैंक आपस में अंतिम बातचीत कर रहे हैं।

 
जीपीएस मैपिंग के जरिये होगा टोल का निर्धारण
नई टोल नीति के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय अंतिम मंथन में जुटा हुआ है। लोगों को भारी ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए यह नीति अपनाई जा रही है। इसमें परिवहन मंत्रालय जीपीएस मैपिंग के आधार पर टोल का निर्धारण करेगा। इसका मतलब है कि आप जितनी दूरी तक नेशनल हाइवे या फिर एक्सप्रेस-वे पर अपनी गाड़ी चलाएंगे, जीपीएस के जरिये उतना ही टोल आपका कट जाएगा। जो लोग कम दूरी तक गाड़ी चलाते हैं, उनको इससे फायदा होगा। जो लोग अपने 20 किलोमीटर के दायरे में किसी टोल से गुजरते हैं तो उनको इस समय 150 से लेकर 200 रुपये टोल देना पड़ता है। ऐसे लोगों को नई नीति के तहत काफी राहत मिलेगी। 


2.75 पैसे प्रति किलोमीटर का टोल
यदि आपकी गाड़ी नेशनल हाइवे या एक्सप्रेस-वे पर चलती है तो आपको इसमें किलोमीटर के हिसाब से टोल देना होगा। मान लिजिए आपकी गाड़ी 40 किलोमीटर चलती है तो आपको 2 रुपये 75 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से 110 रुपये टोल देना होगा। इससे पहले यह टोल रेट फिक्स था, जिसमें आपको ज्यादा टोल देना पड़ता था। 


फास्टैग वॉलेट में रखना होगा मिनिमम बैलेंस
अब आपको अपने फास्टैग वॉलेट में मिनिमम बैलेंस रखना होगा। यदि आपने मिनिमम बैलेंस नहीं रखा तो आपका फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो जाएगा। इसके बाद भी आपने 2-3 दिन में पैसे नहीं जमा करवाए तो आपको 3 से 5 गुणा तक जुर्माना भरना पड़ सकता है। यदि आपने उसके बाद भी कार्रवाई नहीं की तो यह आपकेCIBIL स्कोर को खराब कर सकता है। ऐसे में आपको लोन लेने तथा अन्य प्रकार के क्रेडिट के लिए समस्या आ जाएगी।