अब डाक विभाग में बेटियों का खुलेगा केवल 250 रुपये में खाता, जमा हो जाएंगे 56 लाख रुपये

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अब बेटियों का डाक घर में 250 रुपये में खाता खुल जाएगा। जब बेटियों की शादी का समय आएगा, तब यह राशि 56 लाख रुपये हो जाएगी। ऐसे में सरकार ने बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। ऐसे में अभिभावकों को अपनी बेटी की शादी की चिंता नहीं रहेगी।
भारत सरकार ने बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई हुई है। इस योजना के तहत बेटियों का डाक विभाग में खाता खुलता है और अभिभावक उसमें कुछ पैसे जमा करवाते हैं। सरकार द्वारा उसमें कुछ अंशदान दिया जाता है। जब बेटी की शादी होने का समय होता है तो यह राशि काफी बड़ी हो जाती है, जिससे बेटियों की शादी के समय माता-पिता पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ता। अब सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना में कुछ बदलाव किए हैं। सरकार ने नवरात्रि के अवसर पर बेटियों को यह तोहफा दिया है। इसके तहत बेटियों का खाता खोलना भी आसान हो गया है। इस योजना के तहत अब केवल 250 रुपये की राशि से भी खाता खोला जा सकता है। यह बेटियों के भविष्य के लिए एक सुरक्षित निवेश है।
15.72 लाख से ज्यादा खाते
सरकार ने जब यह योजना शुरू की थी, तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत 15.72 लाख बेटियों के खाते डाक विभाग में खुल चुके हैं। यह योजना बेटियों के लिए वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। इसके अलावा नारी सशक्तिकरण की दिशा में भी यह एक महत्वपूर्ण कदम है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों की शिक्षा और विवाह के समय जरूरी खर्चों से पहले ही बचत करना है।
खाता खोलते समय जन्म-प्रमाण पत्र जरूरी
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जब आप अपनी बेटी का खाता खोलते हैं तो उस समय बेटी का जन्म-प्रमाण पत्र जरूरी है। इसके अलावा आपका व बेटी का आधार कार्ड, आपका पैन नंबर और कुछ फोटोग्राफ चाहिए होते हैं। आप अपने किसी भी नजदीकी डाकघर में इस योजना के तहत अपनी दस साल तक आयु की बेटी का खाता खोल सकते हैं। इसकी शुरुआत अब आप 250 रुपये से कर सकते है। आप इस योजना के तहत अधिकतम राशि 1.5 लाख रुपये जमा करवा सकते हैं।
15 साल की योजना
यदि आपकी बेटी की आयु 4 साल है तो आपको इस योजना के तहत 15 साल तक पैसे जमा करवाने होंगे। यदि आप हर महीने दस हजार रुपये इस योजना के तहत निवेश करते हैं तो आपको हर साल एक लाख 20 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। जब आपकी बेटी की आयु 19 साल हो जाएगी तो निवेश परिपक्व हो जाएगा। मैच्योरिटी के समय आपको 8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से लगभग 56 लाख रुपये मिलेंगे। यह एक बहुत बड़ी राशि है, जिसके द्वारा आप अपनी बेटी की शादी धूमधाम से कर सकेंगे।
सबसे अधिक ब्याज दर व टैक्स छूट
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सबसे अधिक ब्याज मिलता है, जो किसी भी अन्य बचत योजना के तहत नहीं मिलता। इस योजना के तहत आपको 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की राशि तक टैक्स में छूट भी मिलती है।