अब सस्ती हुईं महिंद्रा की SUV, मिलेगी ₹2.56 लाख तक की बचत
Mahindra Motors: महिंद्रा ने अपनी SUV रेंज में व्यापक कीमत समायोजन किया है जिससे खरीदार कुछ मॉडलों पर 2.56 लाख रुपये तक बचत कर सकेंगे। जीएसटी में हुए बदलावों के बाद अधिकतर मॉडलों पर कर दर 40% रह गई है, जबकि XUV 3XO, बोलेरो और बोलेरो नियो पर 18% टैक्स लागू हुआ है। फेस्टिव सीज़न के मौके पर कंपनी ने अतिरिक्त लाभ भी पेश किए हैं जो छूट को और बढ़ाते हैं।
बोलेरो और बोलेरो नियो पर 1.27 लाख रुपये की सीधी कटौती और 1.29 लाख रुपये तक के अतिरिक्त लाभ मिल रहे हैं। कुल मिलाकर 2.56 लाख रुपये तक की छूट। बोलेरो रेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.79 लाख रुपये है।
XUV 3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये की कमी आई है; 90,000 रुपये तक के अतिरिक्त ऑफर के साथ कुल बचत 2.46 लाख रुपये तक पहुँच सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये बताई गई है।
थार (3-डोर) पर 1.35 लाख रुपये की कटौती के साथ 20,000 रुपये तक का अतिरिक्त ऑफर भी दिया जा रहा है। यानी कुल 1.55 लाख रुपये तक का फायदा; थार की शुरुआती कीमत 10.32 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो क्लासिक पर 1.01 लाख रुपये की कटौती और 95,000 रुपये तक के ऑफर के साथ कुल 1.96 लाख रुपये तक की बचत संभव है; इसकी शुरुआती कीमत 12.98 लाख रुपये है।
स्कॉर्पियो-एन पर 1.45 लाख रुपये की कटौती और 71,000 रुपये तक के अतिरिक्त ऑफर मिलकर कुल 2.15 लाख रुपये तक की बचत दे रहे हैं; इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.20 लाख रुपये है। थार रॉक्स पर 1.33 लाख रुपये तक की कटौती और 20,000 रुपये तक का ऑफर दिया गया है; इसकी कीमत 12.25 लाख रुपये से शुरू होती है।
XUV700 पर 1.43 लाख रुपये की कमी और 81,000 रुपये तक के फेस्टिव बेनिफिट के साथ कुल 2.24 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है; इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.19 लाख रुपये है।