अब इश्क़ का भी होगा बीमा, शादी करते ही निवेश का मिलेगा दस गुना राशि
बीमा की दुनिया में लगातार नई बीमा पालिसी आ रही हैं, लेकिन इन दिनों एक पालिसी चर्चा में हैं। जहां पर दो प्यार करने वाले लोगों का इश्क़ का भी बीमा होगा। अगर पांच साल तक प्यार में रहते हैं और पालिसी में निवेश करते हो तो शादी होते ही आपको यह मालामाल बना देगी।
अब तक आपने हेल्थ, लाइफ और कार इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा, लेकिन अब बारी है रिलेशनशिप इंश्योरेंस की! एक वेबसाइट जिकीलव.कॉम ने ‘दुनिया की ऐसी पहली पॉलिसी’ का दावा करते हुए अपना प्लान लॉन्च किया है। इसके तहत 5 साल तक हर साल प्रीमियम भरिए और अगर आप अपने पार्टनर से शादी कर लेते हैं तो आपके कुल निवेश का 10 गुना पैसा वेडिंग फंड के तौर पर मिलेगा। लेकिन ब्रेकअप हो गया तो ‘अनुभव’ और ‘इमोशनल डैमेज’ के सिवा कुछ नहीं मिलेगा। प्लान में कपल्स अपने रिश्ते की लंबी उम्र पर दांव लगा सकते हैं।
प्यार का सौदा या फिर स्मार्ट इन्वेस्टमेंट
यह बीमा प्लान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और प्रतिक्रियाएं मिली-जुली हैं। कुछ यूजर इसे इसे मजाक में ले रहे हैं, वहीं कुछ लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट के लिए प्रोत्साहन मान रहे हैं। लेकिन इस बीच सवाल ये भी उठ रहा है—क्या अब प्यार भी प्रीमियम पर बिकेगा?
ऑनलाइन डेटा से तय होगी वफादारी
इंस्टाग्राम क्रिएटर जिकीगॉय द्वारा पोस्ट इस बीमा प्लान की प्रमोशनल रील में कहा गया ’अगर आपको लगता है कि आपने अपना सोलमेट पा लिया है तो पांच साल तक हर साल कुछ निश्चित रकम निवेश करें और अगर आप शादी करते हैं, तो हम आपको आपके निवेश का 10 गुना देंगे।’ यदि जोड़ा टूट जाता है, तो कुछ भी नहीं मिलेगा। जिकीलव रिश्ते की वफादारी की भविष्यवाणी टेक्स्ट फ्रीक्वेंसी, साझा की गई स्पॉटीफाइ प्लेलिस्ट, नेट्िफलक्स वॉच टाइम और अन्य कई डेटा पॉइंट्स के आधार पर करने का दावा करती है।