भारत के इस इकलौते स्टेशन पर 5 साल से नहीं रुकी कोई ट्रेन, थम सा गया है यहां का विकास
Indian Railway: हमारे देश में ट्रेनों का जाल बिछाया गया है ताकि लोग एक जगह से दूसरे जगह आसानी से पहुंच पाए। ट्रेन से बेहद कम समय में लंबी दूरी तय हो जाती है और ट्रेन का सफर आरामदायक भी होता है। यह पूरे विश्व में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।
पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में रोजाना 1300 से अधिक ट्रेन चलाई जाती है जिनका रूट अलग-2 होता है। भारत में राजधानी, दुरंतो,वंदे भारत,शताब्दी, तेजस, गरीब रथ जैसी ट्रेने चलाई जाती है।
ट्रेन से सफर करना बेहद ही अनोखा होता है। सफर के दौरान लोग कई अलग-अलग लोगों से मिलते हैं। हालांकि के कुछ ऐसी जगह है जहां ट्रेन बिल्कुल नहीं रुकती।
इस इकलौते स्टेशन पर 5 साल से नहीं रुकी ट्रेन
आपको जानकारी हैरानी होगी कि भारत में एक ऐसा स्टेशन भी है जहां 5 साल से एक भी ट्रेन नहीं रुकी। इस जगह का अभी तक ठीक से विकास भी नहीं हो पाया है।
हम बात कर रहे हैं कोहदाड़ रेलवे स्टेशन के बारे में जहां 5 साल से कोई भी ट्रेन नहीं रुकती है। इस स्टेशन पर 5 सालों से सन्नाटा पसरा हुआ है। पहले इस स्टेशन से छात्र पढ़ाई करने जाते थे, किसान अपनी फसल बेचने जाते थे और नौकरी पैसा युवा नौकरी के लिए ट्रेन पकड़ने आते थे। लेकिन आज यह स्टेशन खंडहर बन गया है।
यहां के लोग काफी परेशानियों का सामना करते हैं। ट्रेन नहीं रुकने की वजह से लोगों को सफर के दौरान परेशानी होता है। इस जगह का ठीक से विकास भी नहीं हो पाया है।