शानदार फीचर्स के साथ आएगी Nissan की नई 7-सीटर कार, टीज़र हुआ जारी
Nissan Suv: Nissan मोटर इंडिया ने एक टीज़र जारी किया है, जिसमें कंपनी की आने वाली 7-सीटर MPV की झलक दिखाई गई है। माना जा रहा है कि यह गाड़ी Renault Triber के फेसलिफ्ट वर्जन पर आधारित हो सकती है, लेकिन Nissan इसे अलग पहचान के साथ भारतीय बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। उम्मीद है कि इसे 2025 के अंत तक पेश किया जाएगा और 2026 में लॉन्च किया जा सकता है।
टीज़र में गाड़ी का पूरा लुक सामने नहीं आया है, लेकिन जानकारी के अनुसार इसमें नई ग्रिल, अपडेटेड हेडलाइट्स, बड़ा फ्रंट बम्पर और C-शेप डिज़ाइन के साथ लोअर ग्रिल देखने को मिल सकती है। पीछे की ओर LED टेललाइट्स का नया डिज़ाइन, रूफ रेल्स और नए अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें Renault Triber फेसलिफ्ट जैसा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। केबिन लेआउट को निसान की मौजूदा गाड़ियों जैसा रखा जाएगा और इसमें 7-सीटर कॉन्फिगरेशन बना रहेगा।इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 71 bhp की पावर और 96 Nm टॉर्क देता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प हो सकता है। गाड़ी में कई नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।