Movie prime

नई Renault Duster की धमाकेदार वापसी, जल्द होगी लॉन्च, जानें पूरी कीमत और हाईटेक फीचर्स

 

Renault Duster: हाल ही में Renault ने भारत में नई Triber और अपग्रेडेड Kiger लॉन्च की हैं। अब कंपनी अपनी सबसे लोकप्रिय SUV, Renault Duster की कीमतों की घोषणा करने जा रही है। इसे पहले से बेहतर फीचर्स और अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा, जो इसे अन्य SUVs से अलग बनाते हैं।

नई-जनरेशन Renault Duster का उत्पादन सितंबर 2025 से शुरू होगा। इसे Renault के चेन्नई प्लांट में बनाया जाएगा, जिसे कंपनी ने हाल ही में Nissan इंडिया से 51% हिस्सेदारी खरीदकर पूरी तरह अपने नियंत्रण में ले लिया है। उम्मीद है कि नई Duster भारत में फेस्टिव सीजन, यानी अक्टूबर-नवंबर 2025 के आसपास पेश की जा सकती है। कीमतों का एलान साल के अंत तक हो सकता है और डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू होने की संभावना है।

नई Duster की शुरुआत केवल पेट्रोल इंजन वेरिएंट के साथ होगी। इसके कुछ महीनों बाद हाइब्रिड वर्जन भी लॉन्च किया जाएगा, जो 2026 के अंत या 2027 की शुरुआत तक बाजार में आ सकता है। इसमें 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 151bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। बेस मॉडल में 1.5-लीटर NA पेट्रोल या 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

नई Duster CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें आधुनिक इंटीरियर व सुविधाएँ मिलेंगी। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएँ मिल सकती हैं। सुरक्षा के लिए लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल लॉन्च/डिसेंट कंट्रोल दिए जा सकते हैं।

नई Renault Duster की एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है। यह मिड-साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara जैसी कारों के साथ मुकाबला करेगी।