Today petrol diesel price : पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी, अपने वाहन की टंकी फुल करवाने से पहले देख ले पेट्रोल डीजल के रेट
हर रोज सुबह-सुबह पेट्रोल डीजल सहित सभी प्रकार के ईंधन की कीमतों को अपडेट किया जाता है । यह रोजाना अपडेट ग्राहकों को ईंधन के ताजा दामों की सही जानकारी देने के लिए किया जाता है। देश की सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार की हलचल और आर्थिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए नए रेट जारी करती है। हालांकि कीमतों में हर दिन कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है। फिर भी ईंधन में एक पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, लोगों को समय पर अपडेट देने के लिए यह प्रक्रिया अहम मानी जाती है।
हर राज्य की टैक्स दर अलग होने से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अंतर होता है। ऐसे में यह जानना आवश्यक होता है कि आपके शहर राज्य में आज पेट्रोल डीजल का रेट क्या चल रहा है। आईए जानते हैं आज 23 जुलाई 2025 को भारत के प्रमुख शहर राज्य में पेट्रोल डीजल के नए रेट।
भारत के बड़े शहरों में आज पेट्रोल डीजल के रेट
नई दिल्ली : डीजल 87.62, तो पेट्रोल 94.72 रुपए प्रति लीटर।
मुंबई: डीजल 92.15 पेट्रोल 104.21 रुपए प्रति लीटर।
कोलकाता : पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 रुपए प्रति लीटर।
चेन्नई पेट्रोल: 100.75 तो डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर।
अहमदाबाद : पेट्रोल 94.49 रुपए तो डीजल 90.17 रुपए प्रति लीटर।
बेंगलुरु : डीजल 89.02 रुपए प्रति लीटर, तो पेट्रोल 94.49 रुपए प्रति लीटर।
हैदराबाद: डीजल 95.70 रुपए प्रति लीटर तो पेट्रोल 107.46 रुपए प्रति लीटर ।
जयपुर: में पेट्रोल 104.72 रुपए तो डीजल 90.21 रुपए प्रति लीटर।
लखनऊ : पेट्रोल 94.69 तो डीजल 87.80 रुपए प्रति लीटर।
पुणे : पेट्रोल 104.04 रुपए, तो डीजल 90.57 रुपए प्रति लीटर।
चंडीगढ़ : पेट्रोल 94.30, तो डीजल 82.45 रुपए प्रति लीटर।
इंदौर: पेट्रोल 106.48 तो डीजल 91.88 रुपए प्रति लीटर.
पटना : पेट्रोल 105.58 तो डीजल 93.80 रुपए प्रति लीटर।
सूरत: में पेट्रोल 95.00 तो डीजल 89.00 रुपए प्रति लीटर।
नासिक : में पेट्रोल 95.50 रुपए तो डीजल 89.50 रुपए प्रति लीटर