Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई, पटना, इंदौर ,उज्जैन सहित कई
शहरों में शनिवार 22 नवंबर 2025 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि कुछ शहरों पटना और जयपुर में ईंधन के दामों में गिरावट दर्ज की गई है । वहीं दिल्ली, कोलकाता और मुंबई जैसे देश के प्रमुख महानगरों में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं और आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।
तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत और डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति के आधार पर रोजाना पेट्रोल-डीजल के भाव तय करती हैं। इसी बीच सरकार ने 7 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला किया था। नए आदेश के अनुसार पेट्रोल पर अब कुल एक्साइज ड्यूटी 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
शहर
पेट्रोल की कीमत डीजल की कीमत
दिल्ली। 94.77। 87.67
मुंबई। 103.50। 90.03
कोलकाता। 105.41। 92.02
चेन्नई। 100.90। 92.49
हैदराबाद। 107.46। 95.70
बेंगलुरु। 102.92। 90.99
लखनऊ। 94.69। 87.81
पटना। 105.23। 91.83
अहमदाबाद। 94.98। 90.67
क्षेत्रीय बाज़ारों में बदलाव
भले ही प्रमुख शहरों में प्राइस में उछाल नहीं है लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और अन्य राज्यों के क्षेत्रीय बाज़ारों में स्थानीय वैट (VAT) और परिवहन लागत में मामूली बदलाव के कारण कीमतें हल्की बदली हैं.

