मार्केट में धमाकेदार एंट्री के साथ आ रहे है Indian Motorcycle के नए मॉडल
Indian Motorcycle: भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल बेचने वाली Indian Motorcycle ने अपने कई मॉडल्स को अपडेट करके लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि स्काउट सीरीज में आठ नए वेरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं, जिनमें डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों पर खास ध्यान दिया गया है।
कौन से मॉडल्स अपडेट हुए
अपडेटेड लिस्ट में Scout Sixty Bobber, Sport Scout Sixty, Scout Sixty Limited, Scout Bobber, Scout Classic, Sport Scout, 101 Scout और Super Scout शामिल हैं। इन सभी में नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे ये और ज्यादा एडवांस हो गई हैं।
फीचर्स
कंपनी ने बाइक्स में एबीएस, एलईडी हेडलाइट्स, एनालॉग स्पीडोमीटर, यूएसबी चार्जर, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा 16 इंच व्हील्स और यूएसडी फोर्क्स के साथ इन्हें और मजबूत लुक दिया गया है। राइडिंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिससे लॉन्ग राइड और स्मूथ हो जाती है।
इंजन और पावर
नई बाइक्स में 999 सीसी का स्पीड प्लस इंजन लगाया गया है, जो 85 हॉर्सपावर और 87 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन वी-ट्विन की दमदार आवाज और लिक्विड कूल्ड परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा कुछ मॉडल्स में 1250 सीसी इंजन का विकल्प भी रखा गया है।
कीमत और पैकेज
कंपनी ने स्काउट सीरीज को 12.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। यह कीमत Scout Sixty Bobber की है। वहीं सीरीज की टॉप मॉडल की कीमत 16.15 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ अलग-अलग पैकेज के विकल्प भी दिए गए हैं, जिन्हें ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार चुन सकते हैं।