Movie prime

सितंबर में लॉन्च होंगी नई कारें: Maruti से लेकर Vinfast तक की पूरी लिस्ट

 

September Car Launches: भारत में वाहन निर्माता समय-समय पर अपनी कारों को अपडेट करते हैं और नई कारों को लॉन्च करते हैं। सितंबर महीने में भी कई नई कारें भारत में पेश होने वाली हैं।

मारुति सुजुकी सितंबर में नई मिड-साइज़ एसयूवी Maruti Escudo लॉन्च करने जा रही है। यह एसयूवी 3 सितंबर से मारुति एरिना डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगी।

सिट्रॉएन भी अपनी नई कूप एसयूवी Basalt X को 5 सितंबर को लॉन्च करेगी। यह हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट में उपलब्ध अन्य मॉडलों के साथ बाजार में पेश की जाएगी।

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast 6 सितंबर को दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी VF6 और VF7 लॉन्च करने वाला है। इन दोनों मॉडल में आधुनिक फीचर्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी का समावेश होगा।

महिंद्रा भी अपनी लोकप्रिय थार को फेसलिफ्ट वर्जन में लॉन्च करेगी। नई थार में रॉक्‍स जैसी डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स देखने को मिलेंगे, हालांकि इसकी सटीक लॉन्च तारीख अभी तय नहीं हुई है।

वॉल्वो सितंबर में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक एसयूवी EX30 को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसकी भी तारीख अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुई है।

इस प्रकार, सितंबर में भारतीय बाजार में कई नए और अपडेटेड एसयूवी और इलेक्ट्रिक वाहन पेश होने वाले हैं, जो ग्राहकों को ज्यादा विकल्प और उन्नत फीचर्स उपलब्ध कराएंगे।