Movie prime

WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच नेटवर्थ का फर्क

 

WWE Wrestler Net Worth: WWE के दो बड़े नाम—रोमन रेंस और जॉन सीना—दोनों ने अपनी मेहनत और टैलेंट से खूब पहचान बनाई है। लेकिन साल 2025 तक जॉन सीना की कुल संपत्ति रोमन रेंस से काफी आगे है। जॉन सीना की अनुमानित नेटवर्थ लगभग 80 मिलियन डॉलर है, जो उनकी रेसलिंग, हॉलीवुड फिल्मों और बड़े ब्रांड्स के एंडोर्समेंट से आती है। उनकी बहुमुखी कैरियर ने उन्हें WWE के बाहर भी खासा नाम दिया है।

वहीं, रोमन रेंस की कुल संपत्ति लगभग 20 मिलियन डॉलर है। वे WWE के टॉप स्टार्स में से एक हैं और मुख्य रूप से रिंग में ही सक्रिय रहते हैं। उनकी कमाई का स्रोत WWE कॉन्ट्रैक्ट, मर्चेंडाइज बिक्री और कुछ एंडोर्समेंट हैं। हालांकि रोमन ने हॉलीवुड या अन्य क्षेत्रों में ज्यादा कदम नहीं रखा है, फिर भी वे रेसलिंग की दुनिया में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

जॉन सीना की सफलता का बड़ा कारण उनकी एक्टिंग और ब्रांड्स के साथ जुड़ाव है, जिसने उन्हें WWE से बाहर भी मजबूत कमाई के मौके दिए। जबकि रोमन रेंस ज्यादातर रेसलिंग पर ही फोकस करते हैं। इसलिए 2025 में जॉन सीना WWE के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार माने जा रहे हैं।