सोने के ग्लोबल मार्केट में नेगेटिव संकेत, भाव में आई भारी गिरावट
ग्लोबल मार्केट से मिल नेगेटिव संकतों के बीच घरेलू फ्यचर्स मार्केट यानी एमसीएक्स पर सोमवार को शाम के सत्र में सोना 1% गिरकर 93,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के नीचे चला गया। पिछले शुक्रवार को यह 93,940 रुपए के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों में एक फीसदी की कमजोरी देखी गई। हालांकि बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड सोमवार को शुरुआती कारोबार में 3,246 डॉलर प्रति औंस के रेकॉर्ड हाई तक ऊपर गया था। ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली ने सोने की कीमतों पर दबाव बनाया। लेकिन ब्याज दरों में कटौती की संभावना, मंदी व महंगाई बढ़ने की आशंका से कारोबारी सोने को लेकर बुलिश हैं।
चांदी हाजिर 200 रुपए सस्ती
जयपुर. स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी 200 रुपए कम होकर 97,500 रुपए प्रति किलो रही। वहीं शुद्ध सोना 96200 रुपए और जेवराती सोना 89700 रुपए प्रति दस ग्राम के पूर्व स्तर पर टिका रहा।
इसलिए हैं गोल्ड पर बुलिश: ग्लोबल लेवल पर खासकर अमरीका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है, उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है।